जोधपुर. पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के साथ ही जोधपुर शहर में सब्जियां भी महंगी हो चुकी हैं. सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. पेट्रोल-डीजल के साथ ही अब सब्जियों की कीमतों में भी 10 से 15 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. जोधपुर की पावटा स्थित सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सब्जियां, जोधपुर के ग्रामीण इलाकों सहित अन्य जगहों से परिवहन के जरिए जोधपुर आती है.
ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण परिवहन शुल्क भी महंगा हो गया है. जिसके चलते सब्जियां भी महंगी हो चुकी हैं. व्यापारियों का कहना है कि पहले परिवहन शुल्क लगभग 10 से 15 हजार रुपये लगता था, लेकिन अब वही शुल्क 25 से 30 हजार रुपये लिया जा रहा है. यही कारण है कि सब्जियां भी महंगी हो रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के भाव में हुई बढ़ोतरी ने आम आदमी के जीवन पर भार बढ़ा दिया है.
पढ़ें- टिड्डी हमलाः किसान पसोपेश की स्थिति में...खरीफ फसल की बुवाई करें या नहीं!
जोधपुर के पावटा स्थित सब्जी मंडी में भी पहले की तरह भीड़ भी नहीं दिखाई दे रही. सब्जी लेने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि सब्जियों के पहले के भाव और अभी के भाव में काफी अंतर है पहले मिलने वाली 10 से 15 रुपये किलो की सब्जियां अब 50 से 60 रुपये प्रति किलो हो चुकी हैं और यह आर्थिक भार आम आदमी को सहना पड़ रहा है.
व्यापारियों सहित सब्जी लेने आए लोगों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की है कि पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी लाई जाए, जिससे कि बाजार में महंगाई ना हो. व्यापारियों के अनुसार लॉकडाउन के बाद अब बाजार खुले हैं और लोग पहले से ही आर्थिक संकट में हैं. वहीं, अब बाजार में महंगाई का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.