जोधपुर. राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने शनिवार को लूणी में भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल में 1 लाख 35 हजार नौकरियां देने की बात कही है, लेकिन मैं आज बता रही हूं कि इनमें से 1 लाख 20 हजार की तैयारी हमने पहले की थी. कुछ परीक्षाएं हो गई थी तो कुछ की तैयारियां चल रही थी, लेकिन तब तक हमारी सरकार चली गई. अगर हम चुनाव जीतते तो उसी साल नियुक्तियां मिल जाती.'' उन्होंने आगे कहा- ''कांग्रेस पूरे पांच साल में 1 लाख 35 हजार नौकरियां देकर शाबाशी ले रही है, जबकि हकिकत में 10 से 20 हजार को ही कांग्रेस ने नौकरी दी है.''
हमने पूरा किया अपना वादा : राजे ने कहा- ''हमने हमारा वादा पूरा किया था. लाखों युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया था. वहीं, गहलोत सरकार ने पांच साल में केवल राज्य का खजाना लुटाने का काम किया है.'' उन्होंने कहा- ''पूरे पांच साल जनता का काम नहीं करने वाली गहलोत सरकार अब चुनाव आने पर गारंटियां दे रही है, लेकिन जनता इनकी मंशा को भलीभांति समझ रही है.'' आगे उन्होंने अपने कार्यकाल में लूणी में हुए काम को गिनाया.
इसे भी पढ़ें - PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में आमजन सुरक्षित नहीं, कुर्सी बचाने में जुटी रही सरकार
जनता के लिए दिल से काम करना होगा : राजे ने कहा- ''लोग कहते हैं कि राजनीति दिमाग का खेल हैं, लेकिन मैं मानती हूं इसमें दिमाग के साथ-साथ दिल भी लागना होता हैं. अगर दिल नहीं लगाएंगे तो जनता के लिए जो सोचा है, वो पूरा नहीं होगा. इसलिए जनता के लिए दिल से काम करना होगा.'' वहीं, इस दौरान सभा में पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई और रामनारायण डूडी भी मौजूद रहे.
राजे अपने समर्थकों के लिए कर रहीं सभाएं : राजे अपने समर्थक प्रत्याशियों के लिए इन दिनों लगातार सभाएं कर रही हैं. लूणी से पहले वे गुढ़ा मलानी में केके विश्नोई, सिरोही में ओटाराम देवासी, रेवदर में जगसीराम कोली, बाली में पुष्पेंद्र सिंह राणावत के समर्थन में सभाएं कर चुकी हैं. वहीं, शनिवार को भोपालगढ़ में कमसा मेघवाल के लिए उनकी सभा प्रस्तावित थी, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने के कारण वहां सभा नहीं की.