जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी की तीसरी परिवर्तन यात्रा सोमवार को रामेदवरा से रवाना होगी. 21 दिन चलने यह यात्रा 51 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. इनमें सर्वाधिक 33 तो वृहद जोधपुर संभाग के छह जिलें, नागौर के दस और अजमेर जिले की आठ विधानसभा शामिल हैं. यात्रा को हरी झंडी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिखाएंगे. इसके लिए भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता रामदेवरा पहुंच गए हैं. लोकदेवता बाबा रामदेव का आशीर्वाद भी लिया. सभी ने तैयारियों का जायजा भी लिया.
सांसद यात्रा के साथ अपने क्षेत्र में : यात्रा के दौरान संबंधित लोकसभा क्षेत्र के सांसद अपने क्षेत्र में यात्रा के साथ चलेंगे. इसके अतिरिक्त विधायक और विधायक प्रत्याशी भी रहेंगे. आवश्यकतानुसार प्रदेश के नेताओं को बुलाया जाएगा. लेकिन सबसे बडी जिम्मेदारी क्षेत्र के सांसद की ही होगी. इससे भी बडी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की होगी क्योंकि वे मारवाड में भाजपा के बडे चेहरे के रूप में स्थापित हो चुके हैं. इसलिए यह भी यह माना जा रहा है तीसरी परिवर्तन यात्रा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भविष्य की राजनीति का मुख्य पडाव होगा. जोधपुर वृहद संभाग के छह जिलों व नागौर जिले सहित कुल 43 विधानसभा सीटें हैं. इनमें भाजपा के पास अभी 16 सीटें ही है. इसमें भी सर्वाधिक सीटें पाली, जालौर व सिरोही जिले में हैं वहीं जोधपुर में सिर्फ दो सीटें है.
पढ़ें BJP Parivartan Yatra : भाजपा की परिवर्तन यात्रा का तीसरा दौर, जैसलमेर में राजनाथ सिंह करेंगे शिरकत
इन पर भी रहेगी नजर : तीसरी परिवर्तन यात्रा में बाडमेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की भी जिम्मेवारी होगी. यहां 10 विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ एक सीट भाजपा के पास है. ऐसे में चौधरी की प्रतिष्ठा भी दांव पर होगी. जबकि दूसरी ओर पाली सांसद पीपी चौधरी व जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल के लिए गत बार की सफलता बनाए रखने के लिए मेहनत करनी होगी. इस के लिए यह यात्रा एक तरह से अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगी. इसी तरह से पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाली सांसद पीपी चौधरी और जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल के लिए यात्रा काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योकि यात्रा के बाद होने वाले चुनाव में अगर अपेक्षित परिणाम नहीं आए तो उसकी जिम्मेदारी से यह नेता भी वंचित होंगे.