जोधपुर. राजस्थान में मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद अब कृषि से जुड़े कार्य शुरू हो रहे है. जोधपुर के भी कुछ इलाकों में कृषि कार्य से संबंधित सामानों की दुकानें खुलने लगी है. ये ऐसी दुकानें हैं, जिनमें कीटनाशक, बीज और अन्य उपकरण मिलते हैं.
हालांकि, जिले में अभी किसानों ने आवाजाही शुरू नहीं की है. ऐसे में इन दुकानों से फिलहाल कीटनाशक छिड़काव में काम आने वाले उपकरण ही बिक रहे हैं. ये कीटनाशक छिड़काव वाले उपकरण भी शहर के लोग ही खरीद रहे हैं. शहर के लोग इनका उपयोग सैनिटाइजेशन के लिए हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने के लिए कर रहे हैं.
पढ़ें: पचपदरा रिफाइनरी निर्माण: एक महीने बाद फिर शुरू होगा कार्य, HRRL ने जिला प्रशासन को सौंपा प्रस्ताव
किसान सेवा केंद्र चलाने वाले राहुल बंसल बताते हैं कि किसानों के फोन आ रहे हैं. बीज और पेस्टिसाइड्स को लेकर पूछताछ भी कर रहे हैं. लेकिन,आवाजाही पर रोक होने के चलते किसान दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में कृषि के सैनिटाइजेशन में उपयोग हो सकने वाले उपकरण बेच रहे हैं.
गौरतलब है कि सरकार ने किसानों को फसल लेकर मंडी तक पहुंचने की अनुमति दी है. इसके लिए मंडी से पहले पास बनवाना होगा. इसके बाद ही किसान की मंडी में एंट्री हो सकेगी. ऐसे में कृषि कार्य से जुड़ी अन्य आवश्यकताओं और उपकरणों को लेकर अभी किसानों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है.