जोधपुर. शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में एक बंदी की हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. एक आरोपी ने पाली अदालत में सरेंडर किया, जबकि एक ने जोधपुर की अदालत में सरेंडर किया है. खास बात यह है कि आज ही पाली पुलिस ने इस मामले के अभियुक्त हार्डकोर अपराधी जबर सिंह के भाई भंवर सिंह मंडली के पाली स्थित ठिकानों पर अतिक्रमण तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाया. इसके दौरान ही यह सरेंडर की कार्रवाई हुई है.
माना जा रहा है कि अपराधी पुलिस की लगातार कार्रवाई और दबाव से भयभीत होकर आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर हुए हैं. डीसीपी ईस्ट डा अमृता दुहान ने बताया कि बंदी सुरेश सिंह की हत्या के मामले में जब्बर सिंह का पुत्र भरत सिंह और सहयोगी हिमांशु ने कोर्ट में सरेंडर किया. दोनों को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. सुरेश सिंह हत्याकांड में एक अन्य आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ एपी अभी फरार है.
पढ़ें: Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह गिरफ्तार, बदमाश सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल होने का शक
गौरतलब है कि नवंबर 2021 में पाली कोर्ट में पेशी से वापस आ रहे बंदी सुरेश सिंह की रातानाडा चौराहे पर अजय पाल सिंह व उसके सहयोगी ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरेश सिंह की जबर सिंह से रंजिश थी. उसने उस पर हमला भी करवाया था. जिसके बाद जबर सिंह और उसके बेटे भरत सिंह और प्रवीण सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुरेश सिंह की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने सबसे पहले जबर सिंह को गिरफ्तार किया था. उसके बाद करीब 1 साल तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. हाल ही में प्रवीण सिंह ने भी कोर्ट में सरेंडर किया था.
पढ़ें: firing in jodhpur: कोर्ट में पेशी से लौट रहे आरोपी को मारी गोली, मौत
जबर सिंह के घर दी दबिश: जोधपुर पुलिस ने 14 मार्च को ही अजय पाल सिंह और जबर सिंह के पाली जिले के मनिहारी गांव में होने की सूचना पर अल सुबह 200 पुलिसकर्मियों के साथ दबिश दी. लेकिन अजय पाल सिंह वहां से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने जमानत पर छूटे जबर सिंह को वापस गिरफ्तार किया और उसके घर से 45 लाख रुपए भी बरामद किए थे. इसके बाद से लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
आज चला भाई के बुलडोजर: सोमवार को कारवाई करते हुए पाली के हिस्ट्रीशीटर भंवरसिंह मंडली के फार्महाउस पर कारवाई बुलडोजर चला अतिक्रमण हटवाया. भारी पुलिस लवाजमे की उपस्थिति में अतिक्रमण की दीवार को तुड़वाकर पुनः आम रास्ता को खुलवाया गया. भंवर सिंह सुरेश सिंह हत्या मामले के आरोपी जब्बर सिंह का भाई है.