लोहावट (जोधपुर). क्षेत्र में शनिवार को अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन और खनिज विभाग ने सयुंक्त कार्रवाई की है. जहां विभाग ने लोहावट के मोरिया गांव में कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर पत्थरो से भरे दो डंपरों को पकड़ा है. बता दें कि इन-दिनों जिला कलेक्टर के निर्देशन पर अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
खनिज विभाग बालेसर की सतर्कता विंग के कार्यदेशक अंकित ओझा ने बताया कि लोहावट उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा और तहसीलदार बनवारी लाल चौधरी की उपस्थिति में मोरिया गांव में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध पत्थरो से दो डंपरों आते हुए दिखा. जिस पर खनन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों डंपरों को जब्त किया गया.
बाद में दोनों डंपरों को लोहावट पुलिस थाना में सुपुर्द किया गया. उन्होंने बताया कि अवैध पत्थरों से भरे डंपरों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. अवैध खनन के खिलाफ ये विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा.