भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र काजरी कर्मचारी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीण जोधपुर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार इन आरोपियों को पुलिस थाना खेड़ापा द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
खेड़ापा थाना अधिकारी केसाराम बांता के अनुसार 18 अप्रैल को सुबह पुलिस थाना खेड़ापा क्षेत्र के भटकोरिया गांव में डूंगरराम पुत्र सताराम जाति मेघवाल निवासी पत्तों की बासनी की जमीनी विवाद को लेकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. जिस संबंध में पुलिस थाना खेड़ापा में मामला दर्ज किया गया. जिसका अनुसंधान भोपालगढ़ आरपीएस सीओ धर्मेंद्र डूकिया द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि घटना को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा रोष प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन की कोशिश की गई थी.
लॉकडाउन एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग व भोपालगढ़ सीओ धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में खेड़ापा थाना अधिकारी केसाराम ने किया.
20 अप्रैल को थाना अधिकारी केसाराम के नेतृत्व में पुलिस थाना खेड़ापा की टीम द्वारा हत्या के आरोपी भगवान सिंह उर्फ भगसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपूत निवासी भटकोरिया और अर्जुनराम पुत्र मानाराम जाति देवासी निवासी भटकोरिया को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित भूखमरी में दिन गुजारने को मजबूर
इस दौरान गठित की गई टीम में थानाधिकारी केसाराम, एएसआई जगदीश, हेड कांस्टेबल बलराम, कांस्टेबल पांचाराम, रामुराम, राकेश, रामकिशोर, भंवरलाल, राजेन्द्र, रिद्धकरण, महिपाल, गणपतराम, नेमाराम, ओमप्रकाश जाखड़, नैनाराम जाखड़, महिपाल डुडी व चालक जबरपुरी शामिल थे. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट द्वारा टीम सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है.