ETV Bharat / state

जोधपुर : देशी जुगाड़ के आगे उलटे पांव भागी टिड्डियां

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में बुधवार रात को टिड्डी दल ने प्रवेश किया था, जिसे गुरुवार को यहां को किसानों ने अपनी सतर्कता और सूझ-बूझ से भाग दिया.

उलटे पांव भागी टिड्डियां, jodhpur latest news, jodhpur news in hindi, जोधपुर ताजा हिंदी खबर
उलटे पांव भागी टिड्डियां
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:17 PM IST

ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के आतंक का कहर पिछले काफी समय से जारी है. जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के कुछ गांवों में बुधवार रात को टिड्डी दल ने प्रवेश किया, लेकिन पहले से टिड्डी दल के आने कि आशंका के चलते ग्रामीणों व युवाओं कि सर्तकता और बुलंद हौसले के आगे टिड्डी दल को हार मानकर उलटे पांव भागना पड़ा.

उलटे पांव भागी टिड्डियां

भीमसागर ग्राम पंचायत में शाम के समय आकाश में उड़ते हुए आए टिड्डी दल ने भीमसागर ग्राम पंचायत के ओरण में स्थित कुमुट के पेड़़ व केर कि झाडियों पर डेरा डाल दिया. जिसकी भनक वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व सरपंच को दी. जिस पर पूर्व सरपंच अशोक ईशरवाल ने ग्रामीणों और युवाओं के नेतृत्व में रात में ही टिड्डी दल को भगाने का पूरा प्लान बनाया.

यह भी पढे़ं- राजसमंद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन

जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चार-पांच टैक्टर, प्लास्टिक टैंक, टिड्डी को मारने का स्प्रे, ढोल और बर्तन इकट्ठे किए और सभी ग्रामीण और युवा सुबह होते ही जल्दी वाहनों में ओरण कि तरफ निकल गए. रेतीले धोरों के बीच स्थित ओरण के पेड़ कुमुट, बबूल, खेजड़ी और कैर कि झांडियों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल पर हाथों में पाईप पकड़े हुये दौड़-दौड़ कर स्प्रे किया. जिससे कुछ टिड्डी वही अचेत होकर जमीन पर गिर गई और कुछ अकाश में उड़ गई.

ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के आतंक का कहर पिछले काफी समय से जारी है. जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के कुछ गांवों में बुधवार रात को टिड्डी दल ने प्रवेश किया, लेकिन पहले से टिड्डी दल के आने कि आशंका के चलते ग्रामीणों व युवाओं कि सर्तकता और बुलंद हौसले के आगे टिड्डी दल को हार मानकर उलटे पांव भागना पड़ा.

उलटे पांव भागी टिड्डियां

भीमसागर ग्राम पंचायत में शाम के समय आकाश में उड़ते हुए आए टिड्डी दल ने भीमसागर ग्राम पंचायत के ओरण में स्थित कुमुट के पेड़़ व केर कि झाडियों पर डेरा डाल दिया. जिसकी भनक वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व सरपंच को दी. जिस पर पूर्व सरपंच अशोक ईशरवाल ने ग्रामीणों और युवाओं के नेतृत्व में रात में ही टिड्डी दल को भगाने का पूरा प्लान बनाया.

यह भी पढे़ं- राजसमंद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन

जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चार-पांच टैक्टर, प्लास्टिक टैंक, टिड्डी को मारने का स्प्रे, ढोल और बर्तन इकट्ठे किए और सभी ग्रामीण और युवा सुबह होते ही जल्दी वाहनों में ओरण कि तरफ निकल गए. रेतीले धोरों के बीच स्थित ओरण के पेड़ कुमुट, बबूल, खेजड़ी और कैर कि झांडियों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल पर हाथों में पाईप पकड़े हुये दौड़-दौड़ कर स्प्रे किया. जिससे कुछ टिड्डी वही अचेत होकर जमीन पर गिर गई और कुछ अकाश में उड़ गई.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज @ ओसियां
जोधपुर ,राजस्थान।

स्पेशल रिपोर्ट

हेडिंग : हेडिंग : ओसियां क्षेत्र में किसानों कि सतकर्ता व देशी जुगाड़ के आगे टिड्डी दल को उलटे पांव भागना पड़ा।

पश्चिमी राजस्थान में एक ओर जहां टिड्डी दल के आतंक का कहर कुछ जिलों में पिछले काफी समय से जारी है,तो वही दूसरी तरफ जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के गांवों में बुधवार रात्रि में टिड्डी दल ने पड़ाव डाल दिया,सुबह होते ही ग्रामीणों व युवाओं ने युद्ब स्तर पर संसाधन जुटाकर टिड्डी दल पर स्प्रे किया ओर देशी जुगाड़ ढोल ,थाली ,पीपा बजाकर व टायर जलाकर धुंआ कर टिड्डी दल को भगाया।Body:ओसियां , ( जोधपुर) : पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के आतंक का कहर पिछले काफी समय से जारी है।इसी
क्रम में जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के कुछ गांवों में बुधवार रात्रि को टिड्डी दल ने प्रवेश किया,परन्तु पहले से टिड्डी दल के आने कि आशंका के चलते ग्रामीणों व युवाओं कि सर्तकता व बुलंद हौसले के आगे टिड्डी दल को हार मानकर उलटे पांव भागना पड़ा।जी हां ऐसा ही एक अदभुत नजारा भीमसागर ग्राम पंचायत में देखने को मिला,यहां शाम के समय आकाश में उड़ते हुये आये टिड्डी दल ने भीमसागर ग्राम पंचायत के ओरण में स्थित कुमुट के पेड़़ व केर कि झाडियों पर डेरा डाल दिया,जिसकी भनक वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को लगी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व सरपंच को दी,जिस पर पूर्व सरपंच अशोक ईशरवाल ने ग्रामीणों व युवाओं के नेतृत्व में रात्रि में ही टिड्डी दल को भगाने का पूरा प्लान बनाया, जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चार-पांच टैक्टर,प्लास्टिक टैंक, टिड्डी को मारने का स्प्रे,ढोल एंव बर्तन इकट्ठे किये ओर सभी ग्रामीण व युवा सुबह होते ही जल्दी वाहनों में ओरण कि तरफ निकल गये ओर रेतीले धोरों के बीच स्थित ओरण के पेड़ कुमुट ,बबूल, खेजड़ी व कैर कि झांडियों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल पर हाथों में पाईप पकड़े हुये दौड़ दौड़ कर स्प्रे किया,जिससे कुछ टिड्डी वही अचेत होकर जमीन पर गिर गयी ओर कुछ अकाश में उड़ गयी।

देशी जुगाड़ के आगे भाग छुट्टा टिड्डी दल :

टिड्डी पर नियंत्रण पाने के लिये एक तरफ जहां सरकारी तंत्र प्रयास कर रहा है,वही दूसरी तरफ बड़ी संख्या में आये टिड्डी दल को देखकर एक बार तो किसानों कि सांसे फूल गयी।टिड्डी दल के आने कि पहले से भनक लगते ही सैकड़ों कि तादाद में युवा व ग्रामीण खेतों मेें पैदल दौड-दौड कर ढोल,पीपा,थाली बजाते हुये व पुराने टायरों को जलाकर धुंआ कर देशी तरीका अपनाया।देशी जुगाड़ के चलते एंव ग्रामीणों व युवाओं के बुलंद हौसले के आगे टिड्डी दल को हार मानतेे हुये उलटे पांव वहां से भागना पड़ा,फिर भी कड़ी मशक्कत के बावजूद भी टिड्डी दल ने क्षेत्र में तारामीरा व जीरे कि फसल को नुकसान पहुंचाया।Conclusion:प्रशासनिक अधिकारियों ने टिड्डी प्रभावित गांवो का दौरा कर लिया जायजा:

हालांकि टिड्डियों के खात्मे को लेकर किसानों के साथ साथ सरकारी तंत्र ओर कृर्षि विभाग भी सक्रिय है।टिड्डी दलों से हो रहे नुकसान को लेकर तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने टिड्डी प्रभावित गांवों का दौरा कर जायजा लिया ओर किसानों से रूबरू होते हुये उनकी पीड़ा सुनी।वही किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सरकार से उचित मुआवजा दिलाने कि मांग की।

सरकार द्बारा किसानों को दिये जाने वाला मुआवजा पर्याप्त नहीं:

पहले बेमौसम बारिश से फसलेंं खराब हो गयी ओर अब टिड्डी दल ने हमला कर फसलों को चौपट कर दिया, जिसको लेकर किसान काफी सहमे हुये है।वही टिड्डी से हुये नुकसान के बदले राज्य सरकार द्बारा किसानों को प्रति हैक्टेयर 13 हजार 500 रूपये दिये जा रहे है,जो केवल ऊंट के मूंह में जीरा के रूप में साबित हो रहा है।इससे किसानों कि रबी कि फसलों कि भरपाई तक नहीं हो पा रही है,यह लागत मूल्य से भी बहुत कम है।

विजुअल : 1.भीमसागर गांव के ओरण में आये टिड्डी दल व देशी जुगाड़ कर टिड्डी को भगाते हुये का विडियो ।
2.बाइट : अशोक ईशरवाल ,सरपंच ,पूर्व सरपंच भीमसागर।
3.बाइट : किरताराम ,सर्किल अराई ।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।

सर न्यूज के विजुअल में एंकर से वोईस ओवर जरूर करवाना जी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.