ETV Bharat / state

जोधपुर: कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित - rajasthan news

कोरोना काल में प्रदेश भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सरकार की ओर से सम्मानित किया गया. इसी क्रम में जोधपुर जिले के पंचायत समिति लूणी सभागार में शिक्षकों का सम्मान किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी.

लूणी में शिक्षकों का सम्मान, jodhpur news, Honor of teachers in Luni
शिक्षकों का सम्मान
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:51 PM IST

लूणी (जोधपुर). कोरोना महामारी के दौरान निष्ठा भाव से सेवा करने वाले शिक्षकों का राज्य स्तरीय समारोह के तहत गुरुवार को पंचायत समिति लूणी सभागार में शिक्षकों का सम्मान किया गया. इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुए समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने शिक्षकों का वर्चुअल सम्मान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना महामारी में उनके द्वारा दी गई सेवाओं को सराहनीय बताया.

कार्यक्रम को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के तहत लुणी ब्लाक में उल्लेखनीय सेवाएं करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया. इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फीटकासनी व्याख्याता परमजीत, टाटीओ की ढाणी लूनी स्कूल के अध्यापक ओमप्रकाश, कांकाणी स्कूल से छवि शर्मा को श्रीफल, प्रमाण पत्र, शॉल, साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.

ये पढ़ें: मदेरणा को मुंह कैंसर की थेरेपी के लिए चेन्नई जाने की मिली अनुमति

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षक हमारे देश की धरोहर है. जिस प्रकार से कोरोना महामारी के समय शिक्षकों ने निष्ठा भाव के साथ सेवा की वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि शिक्षक इस कारण अकाल के दौरान भी लगातार कर्तव्य भाव के साथ कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम गणेशाराम. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय जेठाराम, सुभाष विश्नोई, अशोक विश्नोई सहित सीबीईओ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

ये पढ़ें: भीलवाड़ा: राजस्व दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

कोरोना काल में प्रदेश के शिक्षकों ने कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ मिल कर काम किया. शिक्षकों ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही इलाके में संक्रमित मरीजों की जानकारी जुटाने का काम किया. जिससे कोरोना संक्रमण पर बहुत हद तक काबू पाया जा सका.

लूणी (जोधपुर). कोरोना महामारी के दौरान निष्ठा भाव से सेवा करने वाले शिक्षकों का राज्य स्तरीय समारोह के तहत गुरुवार को पंचायत समिति लूणी सभागार में शिक्षकों का सम्मान किया गया. इसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुए समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने शिक्षकों का वर्चुअल सम्मान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना महामारी में उनके द्वारा दी गई सेवाओं को सराहनीय बताया.

कार्यक्रम को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह के तहत लुणी ब्लाक में उल्लेखनीय सेवाएं करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया. इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फीटकासनी व्याख्याता परमजीत, टाटीओ की ढाणी लूनी स्कूल के अध्यापक ओमप्रकाश, कांकाणी स्कूल से छवि शर्मा को श्रीफल, प्रमाण पत्र, शॉल, साफा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया.

ये पढ़ें: मदेरणा को मुंह कैंसर की थेरेपी के लिए चेन्नई जाने की मिली अनुमति

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि शिक्षक हमारे देश की धरोहर है. जिस प्रकार से कोरोना महामारी के समय शिक्षकों ने निष्ठा भाव के साथ सेवा की वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि शिक्षक इस कारण अकाल के दौरान भी लगातार कर्तव्य भाव के साथ कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम गणेशाराम. अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय जेठाराम, सुभाष विश्नोई, अशोक विश्नोई सहित सीबीईओ कार्यालय के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

ये पढ़ें: भीलवाड़ा: राजस्व दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

कोरोना काल में प्रदेश के शिक्षकों ने कोरोना वारियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ मिल कर काम किया. शिक्षकों ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही इलाके में संक्रमित मरीजों की जानकारी जुटाने का काम किया. जिससे कोरोना संक्रमण पर बहुत हद तक काबू पाया जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.