जोधपुर. रोटरी क्लब मिड्टाउन की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें ''सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव'' विषय पर सत्र में उपस्थित शिक्षकों ने खुल कर अपनी विचार रखे. शिक्षकों ने कहा कि सोशल मीडिया आज हमारी जिन्दगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. यह केवल वयस्कों तक सीमित न रहकर बच्चों के लिए भी अभिव्यक्ति और ज्ञान का एक महत्वपूर्ण साधन बनता जा रहा है. जरूरत है तो बस बच्चों को सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलू से अवगत कराने की.
खासतौर से अगर उनको मॉनिटर्ड गैजेट दिए जाए तो कोई नुकसान नहीं होगा. इसके माध्यम से वे अपने विषय को और संपूर्णता से समझ पाएंगे. इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को सोशल मीडिया के सकारातमक और नकारातमक दोनो पहलुओं पर खुल कर बात करने की जरूरत है.
रोटरी क्लब के पुनीत राव ने अपने विचार रखते हुए बताया कि सोशल मीडिया आज मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करना प्रगतिशील समाज के निर्माण की पहली आवश्यकता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब मिड टाउन की ओर से इस विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया है. क्योंकि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखना अब इतना आसान नहीं है. ऐसे में इस ज्वलंत मुद्धे पर शिक्षकों की राय जानना बहुत जरूरी है. जिससे वे आने वाले समय मे इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने को लेकर विचार कर सके.