ETV Bharat / state

जस्टिस विश्नोई बोले - वकालात के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग आवश्यक - Rajasthan Hindi News

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर ली. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस विजय विश्नोई शरीक हुए.

Swearing in of Jodhpur High Court Executive
जोधपुर हाईकोर्ट की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 7:07 AM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस विजय विश्नोई ने शिरकत की. इस दौरान उन्होने कहा कि जोधपुर के अधिवक्ता अनुशासित है और यहां बार बैंच में तालमेल बना रहेगा. एसोसिएशन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि अधिवक्ताओं के लिए बेहतर हो सके.

नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी और जस्टिस फरजंद अली ने अध्यक्षता की. इस बीच जस्टिस विजय विश्नोई और विशिष्ठ अतिथि जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही कोर्ट परिसर में कचरा पात्र स्थापित करने के लिए भी एसोसिएशन को निर्देश दिए. समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चैयरमेन आरपी सिंगारिया, बार कौंसिल के सदस्य जगमालसिंह चौधरी, राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस देवेन्द्र कच्छवाहा भी मौजूद रहे. अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया और उनकी कार्यकारिणी को अतिथियों ने शपथ दिलवाई. इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि आपने वोट देकर अपना काम किया है, अब हमे आपके लिए काम करना हैं.

पढ़ें : जेएनवीयू भर्ती प्रकरण में जांच समिति गठन के आदेश पर रोक, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आने वाला समय पेपरलेस कोर्ट का होगा : कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हेरिटेज हाईकोर्ट बिल्डिंग में आना अपने आप में गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि समय के साथ अधिवक्ताओं को विधि के क्षेत्र में भी तकनीकी का उपयोग करना होगा. ऐसा नहीं है कि सिर्फ तकनीकी का ही उपयोग करें, लेकिन जितना आवश्यक है उतना करें. आने वाले समय में कोर्ट पेपर लेस होने वाले हैं तो कम्प्यूटर और तकनीकी ज्ञान आवश्यक होगा.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन जोधपुर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस विजय विश्नोई ने शिरकत की. इस दौरान उन्होने कहा कि जोधपुर के अधिवक्ता अनुशासित है और यहां बार बैंच में तालमेल बना रहेगा. एसोसिएशन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि अधिवक्ताओं के लिए बेहतर हो सके.

नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी और जस्टिस फरजंद अली ने अध्यक्षता की. इस बीच जस्टिस विजय विश्नोई और विशिष्ठ अतिथि जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही कोर्ट परिसर में कचरा पात्र स्थापित करने के लिए भी एसोसिएशन को निर्देश दिए. समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चैयरमेन आरपी सिंगारिया, बार कौंसिल के सदस्य जगमालसिंह चौधरी, राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पूर्व जस्टिस देवेन्द्र कच्छवाहा भी मौजूद रहे. अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया और उनकी कार्यकारिणी को अतिथियों ने शपथ दिलवाई. इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि आपने वोट देकर अपना काम किया है, अब हमे आपके लिए काम करना हैं.

पढ़ें : जेएनवीयू भर्ती प्रकरण में जांच समिति गठन के आदेश पर रोक, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आने वाला समय पेपरलेस कोर्ट का होगा : कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हेरिटेज हाईकोर्ट बिल्डिंग में आना अपने आप में गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि समय के साथ अधिवक्ताओं को विधि के क्षेत्र में भी तकनीकी का उपयोग करना होगा. ऐसा नहीं है कि सिर्फ तकनीकी का ही उपयोग करें, लेकिन जितना आवश्यक है उतना करें. आने वाले समय में कोर्ट पेपर लेस होने वाले हैं तो कम्प्यूटर और तकनीकी ज्ञान आवश्यक होगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.