ETV Bharat / state

जोधपुर: 36 घंटे बाद हुआ मृतका के शव का पोस्टमार्टम, दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज - फलोदी में दहेज हत्या

जोधपुर जिले के फलोदी में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद पीहर पक्ष ने हंगामा कर दिया. जिसके चलते 36 घंटे बाद मृतका के शव का पोस्टमार्टम हो सका. पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Crime news jodhpur phalodi, जोधपुर में दहेज हत्या, फलोदी में दहेज हत्या
Crime news jodhpur phalodi, जोधपुर में दहेज हत्या, फलोदी में दहेज हत्या
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:05 AM IST

फलोदी (जोधपुर). विवाहिता की मौत के बाद पीहर व ससुराल पक्ष के बीच चली तनातनी के बीच शव का 36 घंटे बाद फलोदी में पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. मृतका के पिता पन्नाराम प्रजापत निवासी जेरिया पल्ली, तहसील लोहावट ने चाखू पुलिस थाना में दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. मृतका की शादी डेढ वर्ष पूर्व ही हुई थी. मेडीकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया.

Crime news jodhpur phalodi, जोधपुर में दहेज हत्या, फलोदी में दहेज हत्या
पुलिस थाना चाखु

पन्नाराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि डेढ वर्ष पूर्व पुत्री सैलू उर्फ छैलू की शादी चन्दूराम पुत्र खींयाराम निवासी हरिपुरा मोटाई तहसील बाप के साथ की धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत से दहेज भी दिया था. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए तंग परेशान करते रहे जिसे लेकर पंचायत भी हुई. ससुराल वालों के आश्वासन पर बेटी को भेजा था. इसके बाद भी बेटी फोन पर कहती रहती थी कि उसे तंग परेशान करते हैं.

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर तड़के पांच बजे मेरी बेटी ने घर के मोबाइल पर वायस मैसेज भेजा कि यह लोग मुझे मार रहे हैं और थोड़ी देर बाद मेरे बड़े भाई खिंयाराम के पास फोन आया कि आपकी बेटी छैलू ज्यादा बीमार है उसे इलाज के लिए फलोदी लेकर जा रहे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि छैलू की हत्या की गई है. फिलहाल मृतका के पति चन्दूराम, जेठ अनोपाराम, ससुर खिंयाराम, सास सुंदर देवी, काकी ससुर मंगाराम व अमृतलाल आदि के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

सूत्रों ने बताया कि फलोदी अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने छैलू को मृत बताया था जिसके बाद पुलिस ने शव फलोदी मोर्चरी में रखवा दिया था. दोपहर में मेडीकल बोर्ड भी बन गया था लेकिन दोनों परिवारों के बीच तनातनी के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. ऐसे में रविवार को मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों विक्रम चौधरी व डॉ. नीलम भाटिया ने पोस्टमार्टम किया.

फलोदी (जोधपुर). विवाहिता की मौत के बाद पीहर व ससुराल पक्ष के बीच चली तनातनी के बीच शव का 36 घंटे बाद फलोदी में पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. मृतका के पिता पन्नाराम प्रजापत निवासी जेरिया पल्ली, तहसील लोहावट ने चाखू पुलिस थाना में दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. मृतका की शादी डेढ वर्ष पूर्व ही हुई थी. मेडीकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया.

Crime news jodhpur phalodi, जोधपुर में दहेज हत्या, फलोदी में दहेज हत्या
पुलिस थाना चाखु

पन्नाराम प्रजापत ने पुलिस को बताया कि डेढ वर्ष पूर्व पुत्री सैलू उर्फ छैलू की शादी चन्दूराम पुत्र खींयाराम निवासी हरिपुरा मोटाई तहसील बाप के साथ की धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत से दहेज भी दिया था. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए तंग परेशान करते रहे जिसे लेकर पंचायत भी हुई. ससुराल वालों के आश्वासन पर बेटी को भेजा था. इसके बाद भी बेटी फोन पर कहती रहती थी कि उसे तंग परेशान करते हैं.

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर तड़के पांच बजे मेरी बेटी ने घर के मोबाइल पर वायस मैसेज भेजा कि यह लोग मुझे मार रहे हैं और थोड़ी देर बाद मेरे बड़े भाई खिंयाराम के पास फोन आया कि आपकी बेटी छैलू ज्यादा बीमार है उसे इलाज के लिए फलोदी लेकर जा रहे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि छैलू की हत्या की गई है. फिलहाल मृतका के पति चन्दूराम, जेठ अनोपाराम, ससुर खिंयाराम, सास सुंदर देवी, काकी ससुर मंगाराम व अमृतलाल आदि के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा: मारूती वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 4 की मौके पर ही मौत

सूत्रों ने बताया कि फलोदी अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने छैलू को मृत बताया था जिसके बाद पुलिस ने शव फलोदी मोर्चरी में रखवा दिया था. दोपहर में मेडीकल बोर्ड भी बन गया था लेकिन दोनों परिवारों के बीच तनातनी के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका था. ऐसे में रविवार को मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों विक्रम चौधरी व डॉ. नीलम भाटिया ने पोस्टमार्टम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.