जोधपुर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक पूरे मारवाड़ में खास तौर से जोधपुर में उत्साह से लबरेज हैं. चार मार्च को राजे का सालासर में जन्मदिन मनाने की तैयारियां तो चल ही रही है. इस बीच जोधपुर में मंगलवार को सूरसागर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की भावना को लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव की अगुवाई में सोमेश्वर महादेव मंदिर में वार्ड 32 के कार्यकर्ताओं की तरफ से अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए वैष्णव ने बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वसुंधरा राजे केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से तीसरी मुख्यमंत्री बने. इसलिए भोलेनाथ का अभिषेक किया गया.
पूर्व विधायकों ने संभाला जिम्मा - चार मार्च को सालासर में राजे का जन्मदिन मनाने के साथ होने वाले शक्ति प्रदर्शन के लिए मारवाड़ में पूर्व विधायकों ने मोर्चा संभाल रखा है, जो बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही और पाली में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. ऐसे में सभी का प्रयास है कि सालासर में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे, जिससे पार्टी नेतृत्व को राजे की ताकत का अहसास हो सके. बाड़मेर में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने जिम्मा संभाल रखा है. वहीं, शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ भी बाड़मेर पहुंचे, जहां उन्होंने कर्नल सोनाराम की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं संग बैठक की.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics: जोधपुर में लगे वसुंधरा को CM बनाने के नारे, जन्मदिन मनाने सालासर जाएंगे 10 हजार समर्थक
इसलिए जुटे हैं पुराने नेता - मारवाड़ के छह जिलों में भाजपा के पास 14 व कांग्रेस के पास 16 सीटें हैं. जबकि दो निर्दलीय व एक रोलोपा के पास है. भाजपा के हारे हुए 19 प्रत्याशी इन दिनों राजे के पक्ष में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं, क्योंकि गत बार उनको टिकट राजे ने ही दिलवाया था. अब वे दोबारा अपने क्षेत्रों से दावेदारी करने की तैयारी में हैं. जबकि उनको पता है कि पार्टी में इस बार बड़ी संख्या में नए चेहरे आएंगे. ऐसे में पुराने नेताओं को राजे पर भरोसा है, उन्हें लगता है कि वसुंधरा उन्हें टिकट दिला सकती हैं.