लूणी (जोधपुर). जिले के पंचायत समिति लूणी के धुंधाड़ा गांव के निकट पेट्रोल पंप के पीछे 100 मीटर की दूरी पर 3 चारे की कराई में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल नहीं बताया जा रहा है. वहीं, धुंधाड़ा निवासी हनुमान राम, रामाराम, नरसिंह राम पुत्र विरदाराम पटेल घर के बाहर चारे के तीन कराई में एक साथ अचानक आग लग गई.
आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करते हुए पूरी तरह से चारा जलकर राख हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से ही अपने स्तर पर पानी के टैंकरों के माध्यम से करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक पुरी तरह से चारा जलकर राख हो गया था.
पढ़ें: जोधपुर की फल मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 6 दमकल गाड़ियों ने पाया लपटों पर काबू
ग्रामीणों ने बताया कि 3 लाख से अधिक रुपए का चारा जलकर राख हो गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की महज 100 मीटर की दूरी पर ही आग लग गई. जिससे गनीमत रही कि पेट्रोल पंप आग की चपेट में आ जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने टैंकरों के माध्यम से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
सांगोद के बपावर में अज्ञात कारणों से खेतों में लगी आग...
कोटा के सांगोद में मंगलवार शाम अज्ञात कारणों से एक खेत में आग लग गई. तेज हवा से आग कुछ देर में ही कई खेतों में फैल गई. साथ ही आग से कई खेतों में फसल के अवशेष जल गए तो कई खेतों में गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. इसके बाद इधर-उधर घरों और नलकूपों से पानी की व्यवस्था कर आग बुझाई गई.