भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के कस्बे में बिलाड़ा रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलिया नाडा के विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने रास्ता रोककर विरोध जताया और सड़क निर्माण कार्य को बंद करवाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार से 1 महिने पहले पिपलिया नाडा स्कूल के पास से एचजी इंफ्रा कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कार्य के दौरान विद्यालय में आने वाले पाइप लाइन का कनेक्शन तोड़ दिया था. जिसे वापस ठीक करने के लिए बोला लेकिन 1 महीना बीत जाने पर भी कंपनी की ओर से इस पाइप लाइन को ठीक नहीं करवाया गया. जिस कारण विद्यालय के विद्यार्थियों को पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है. जिससे उनकी पढ़ाई भी खराब होती है. एक माह बाद भी कनेक्शन नहीं होने पर छात्रों का गुस्सा फूटा और सड़क पर आकर सड़क निर्माण कार्य रुकवाया.
मौके पर पहुंचे नेता और अधिकारी
वहीं, रास्ता जाम कर सड़क निर्माण कार्य बंद करवाने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार हरेंद्र मुड़ और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने इंफ्रा कंपनी के शंकर चौधरी से बात कर कनेक्शन करने की निर्देश दिए.
इस पर चौधरी ने हाथो हाथ कनेक्शन करने का आश्वासन दिया. विद्यालय के छात्रों और स्टाफ ने चेतावनी दी है कि अगर एक दो दिन में पाइपलाइन का कनेक्शन नहीं हुआ तो फिर रास्ता जाम सर सड़क कार्य रुकवाया जाएगा.