जोधपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आज जोधपुर में जनाक्रोश महा घेराव का आयोजन करने जा रही है. इसके जरिये भाजपा आज अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. इसमें प्रदेश के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (चंद्र प्रकाश जोशी) भी शामिल होंगे. शहर के कलेक्ट्रेट के बाहर महावीर उद्यान पावटा में महा घेराव आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी 11:00 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पहुंचने पर केसरिया साफा पहने 1100 कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.
यहां से जोशी सीधे घेराव स्थल जाएंगे, इस घेराव में बतौर वक्ता
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरी, महाघेराव के समन्वयक राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, प्रदेश मंत्री भजनलाल शर्मा तथा जिला संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी संबोधित करेंगे. आज होने वाले घेराव को लेकर भाजपा संगठन कई दिनों से तैयारियां कर रहा था रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी मौके पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया था.
पढ़ें Gehlot Vs Pilot : आज से रंधावा-गहलोत-डोटासरा MLAs के साथ करेंगे वन टू वन, तो पायलट खेतड़ी में प्रतिमा अनावरण के जरिये करेंगे शक्ति प्रदर्शन
संभाग की लेंगे बैठक, जोशी रात्रि विश्राम जोधपुर में करेंगे
महाघेराव के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जोधपुर संभाग के संगठन संरचना और पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक दोपहर 3:00 बजे डीपीएस चौराहा स्थित एक होटल में प्रस्तावित है. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी आज रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे. इसलिए अन्य मीटिंगों के होने की भी चर्चा है.