ETV Bharat / state

जोधपुर में हिंसा: पुलिसकर्मी की जिस चोट को सोशल मीडिया ने बताया झूठ, निकली वो असल...एफआईआर भी दर्ज - Police Releases Fact On Jodhpur Violence

इस मामले में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्टीकरण जारी किया है. बताया है कि जो सोशल मीडिया पर फैलाया गया उसमें सच्चाई नहीं (Social Media Calls Cops Injury lie In Jodhpur Violence) है. एसआई धन्नाराम के सिर पर पत्थर लगा था जिससे उन्हें चोट लगी थी.

Social Media Calls Cops Injury lie In Jodhpur Violence
पुलिसकर्मी की जिस चोट को सोशल मीडिया ने बताया झूठ, निकली वो असल
author img

By

Published : May 6, 2022, 1:59 PM IST

Updated : May 6, 2022, 2:16 PM IST

जोधपुर. शहर में जालोरी गेट पर तीन मई की सुबह नमाज के बाद जो बवाल हुआ. उसके बाद कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए. इसमें एक पुलिसकर्मी खून से सना रुमाल सिर पर बांधता नजर आ रहा है. ये तस्वीरें अगले दिन अखबारों में प्रकाशित भी हुईं. लेकिन फिर इसे ट्रोल किया (Injured police Man Of Jodhpur Trolled ) जाने लगा. सोशल मीडिया पर इसे झूठ बताकर प्रचारित किया जा रहा है. कई पोस्ट्स ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि जानबूझकर पुलिस और मीडिया नेरेटिव सेट कर रही है. पुलिस ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है.

सच में लगी थी चोट: सोशल मीडिया पर वायरल होते पोस्ट्स को पुलिस (Police Releases Fact On Jodhpur Violence) ने खारिज किया है. जोधपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इसके पीछे की सच्चाई ट्वीट के जरिए जाहिर की है. उस पूरे घटनाक्रम को बयां किया है. बताया है कि सरदारपुरा थाने के एएसआई धन्नाराम के सिर में पथराव से चोट आई थी. जिससे खून बहने लगा था. बहते खून को पोंछने के लिए एएसआई ने रुमाल निकाल कर सिर पर बांध लिया. इस दौरान खून उसके हाथ में लग गया.

police Tweet On Cop Injury
पुलिस ने किया ट्वीट

पढ़ें-जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी...

ASI ने लिखवाई रिपोर्ट: इसके बाद धन्नाराम ने सरदारपुरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट (Injured Jodhpur ASI Files Report) भी दी. इस घटना के अगले दिन से ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी पर चोट नहीं होने के बावजूद खून से सनी रुमाल बांधकर सहानुभूति लेने और घटनाक्रम को बढ़ाचढ़ाकर पेश करने के रूप में प्रचारित कर रहे थे. इसे कई नाम दिए जा रहे थे.

जोधपुर. शहर में जालोरी गेट पर तीन मई की सुबह नमाज के बाद जो बवाल हुआ. उसके बाद कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए. इसमें एक पुलिसकर्मी खून से सना रुमाल सिर पर बांधता नजर आ रहा है. ये तस्वीरें अगले दिन अखबारों में प्रकाशित भी हुईं. लेकिन फिर इसे ट्रोल किया (Injured police Man Of Jodhpur Trolled ) जाने लगा. सोशल मीडिया पर इसे झूठ बताकर प्रचारित किया जा रहा है. कई पोस्ट्स ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि जानबूझकर पुलिस और मीडिया नेरेटिव सेट कर रही है. पुलिस ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है.

सच में लगी थी चोट: सोशल मीडिया पर वायरल होते पोस्ट्स को पुलिस (Police Releases Fact On Jodhpur Violence) ने खारिज किया है. जोधपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इसके पीछे की सच्चाई ट्वीट के जरिए जाहिर की है. उस पूरे घटनाक्रम को बयां किया है. बताया है कि सरदारपुरा थाने के एएसआई धन्नाराम के सिर में पथराव से चोट आई थी. जिससे खून बहने लगा था. बहते खून को पोंछने के लिए एएसआई ने रुमाल निकाल कर सिर पर बांध लिया. इस दौरान खून उसके हाथ में लग गया.

police Tweet On Cop Injury
पुलिस ने किया ट्वीट

पढ़ें-जोधपुर हिंसा की खौफनाक कहानी, सुनिए पीड़ितों की जुबानी...

ASI ने लिखवाई रिपोर्ट: इसके बाद धन्नाराम ने सरदारपुरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट (Injured Jodhpur ASI Files Report) भी दी. इस घटना के अगले दिन से ही कुछ लोग सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी पर चोट नहीं होने के बावजूद खून से सनी रुमाल बांधकर सहानुभूति लेने और घटनाक्रम को बढ़ाचढ़ाकर पेश करने के रूप में प्रचारित कर रहे थे. इसे कई नाम दिए जा रहे थे.

Last Updated : May 6, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.