फलोदी (जोधपुर). बाप थान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 46 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ कैंपर गाड़ी को जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई नेशन हाईवे पर नाकेबंदी के दौरान किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- गरीबी के आगे ऑनलाइन एजुकेशन ने टेके घुटने, गांवों में बच्चों के पास ना मोबाइल ना ही नेटवर्क
बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपूरोहित ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के आदेशानुसार मादक पदार्थ सप्लायर के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बाप पुलिस ने कानसिंह की सिड नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी के दौरान आरोपी बिलाल खान पुत्र बागे खां निवासी कानसिंह की सिड को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- मलेशिया में फंसे राजस्थान के 5 कामगार, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार
बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी पुलिस नाकेबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया कर रहा था. जिस पर पुलिस ने सतर्कता से दस्तयाब कर डोडा पोस्त के साथ वाहन आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलस ने आरोपी के खिलाफ 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह जांच जांबा थानाधिकारी पूनमाराम कर रहे हैं.