भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन ने रात आठ से सुबह छह बजे तक पूरी तरह बंद और आवागमन पर प्रतिबंध का नियम लागू कर दिया है. इसके तहत भोपालगढ़ उपखंड स्तर के प्रशासन ने सभी दुकानदारों को शाम 8 बजे से दुकानें बंद करने को लेकर पाबंद किया है.
भोपालगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार भोपालगढ़ क्षेत्र की सभी दुकानें शाम 8 बजे बंद हो जाएगी. कोई भी दुकान समय के बाद खुली पाई गई तो उपखंड प्रशासन द्वारा उसको सीज कर लिया जाएगा.
पढ़ेंः जयपुर में 53 थाना इलाकों के 318 स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू
उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने बताया कि गुरुवार से रात आठ से सुबह छह बजे तक लोगों को घरों में रहना होगा, ताकि कोरोना के संक्रमण की चेन टूट सके. भोपालगढ़ के प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी दुकानदारों को समय के अनुसार कार्य करने के लिए भी पाबंद किया गया. इसके साथ ही आमजन को भी बिना मतलब अपने घर से बाहर नहीं निकलने के लिए भी प्रशासन और चिकित्सा विभाग जागरूक कर रहा है.
प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस द्वारा कस्बे का निरीक्षण करते हुए सभी दुकानदारों से समय का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. भोपालगढ़ व्यापार मंडल की ओर से भी प्रशासन का सहयोग करने का अधिकारियों को भरोसा दिलाया गया है. वहीं दुकानें बंद करने के आदेश को देखते हुए दुकानदारों में हड़बड़ाहट भी नजर आने लगी है.