ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल: पूर्व मंत्री खेतासर - jodhpur news

जोधपुर के ओसियां में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभूसिंह खेतासर ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. खेतासर ने हर मोर्चे पर सरकार के विफल होने की बात कही और भाजपा कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई का भी आरोप लगाया.

shambhusin khetasar,  shambhusin khetasar latest news,  congress government
कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 6:22 PM IST

ओसियां (जोधपुर). तिंवरी और ओसियां मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभूसिंह खेतासर और पूर्व विधायक भैराराम सियोल शामिल हुए. पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. खेतासर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी से आमजन परेशान हैं. खेतासर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने झूठे और खोखले वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई. एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना एक भी वादा नहीं निभाया, बल्कि भाजपा सरकार की तरफ से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके जनता के साथ छल किया जा रहा है.

गहलोत सरकार पर हमला

वहीं प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी और करप्शन चरम सीमा पर है. जिससे आमजन और किसान त्रस्त हैं. पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने भी गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता से झूठे वादे किए. अब सरकार की असलियत जनता जान चुकी है. सियोल ने कहा कि सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कई कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए हुए थे. कोरोना को लेकर आमजन के साथ राजनीतिक पार्टियां भी लापरवाही बरत रही हैं. जोधपुर में जहां कोरोना के केस सबसे ज्यादा हो गए हैं. लेकिन राजनीतिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती नजर नहीं आती है. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइनों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं.

ओसियां (जोधपुर). तिंवरी और ओसियां मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभूसिंह खेतासर और पूर्व विधायक भैराराम सियोल शामिल हुए. पूर्व मंत्री ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. खेतासर ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है. प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी से आमजन परेशान हैं. खेतासर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने झूठे और खोखले वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई. एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना एक भी वादा नहीं निभाया, बल्कि भाजपा सरकार की तरफ से चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करके जनता के साथ छल किया जा रहा है.

गहलोत सरकार पर हमला

वहीं प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी और करप्शन चरम सीमा पर है. जिससे आमजन और किसान त्रस्त हैं. पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने भी गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले जनता से झूठे वादे किए. अब सरकार की असलियत जनता जान चुकी है. सियोल ने कहा कि सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: वसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कई कार्यकर्ता बिना मास्क लगाए हुए थे. कोरोना को लेकर आमजन के साथ राजनीतिक पार्टियां भी लापरवाही बरत रही हैं. जोधपुर में जहां कोरोना के केस सबसे ज्यादा हो गए हैं. लेकिन राजनीतिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती नजर नहीं आती है. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइनों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.