जोधपुर. शहर में सोशल मीडिया पर बुधवार सुबह से ही एक महिला के साथ मारपीट (Assault with woman) का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो आवासीय कॉलोनी के बाहरी गेट के पास का बताया जा रहा है. वीडियो (Viral video) में महिला युवक के साथ बहस करती हुई नजर आ रही है. जिस युवक के साथ महिला बहस कर रही है वह सिक्योरिटी गार्ड है.
कुछ देर की बहस के बाद महिला सिक्योरिटी गार्ड को गाली देने लगती है इसी बीच गार्ड महिला को छूते हुए धक्का देता दिखाई देता है. महिला लगातार गालियां दे रही है लेकिन उसके बाद गार्ड अपना चप्पल निकलकर महिला को मारने लगता है. इस दौरान महिला भी खुद बचाने की कोशिश करती है और हेलमेट से हमला करती है.
यह वीडियो किस दिन है और किन हालतों में यह पूरी घटना हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि जब यह सब चल रहा था वहीं पर मौजूद किसी ने मामले का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. इसलिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर हमने पुलिस से जानकारी जुटने की हमने कोशिश की. हालांकि बनाड़ थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि अभी तक ऐसे प्रकरण को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: इंसानियत का बेरहम चेहरा : राजस्थान में कुत्ते को तड़पा-तड़पाकर मारा, वीडियो वायरल
गार्ड आए दिन लोगों से बदतमीजी करता-
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह तरह की लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है. बताया जा रहा है कि शिकारगढ़ में स्थित आवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वार पर काम करने वाला यह गार्ड आए दिन लोगों से बदतमीजी करता है. लेकिन इस बार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.