ओसियां (जोधपुर). कोराना वायरस जैसी बड़ी महामारी पर अंकुश लगाने के लिए एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे देश और राज्य में 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है. ऐसे में जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने सोमवार को ओसियां क्षेत्र का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने ओसियां और सिरमण्डी में स्थापित आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही पुलिस वृताधिकारी दिनेश मीणा और थानाधिकारी बाबूराम डेलू को लॉकडाउन सबंधी सख्त दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले
एसपी ने आमजन को दिया सावधानी बरतने का संदेश
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने मीडिया के माध्यम से रूबरू होकर आमजन से अपील की है कि आप घबराएं नहीं और किसी प्रकार की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें. घर में शांति से बैठे रहे, आपके लिए आवश्यक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें सरकार द्वारा निर्धारित समय में प्रतिदिन खुली रहेगी. जिससे किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं आएगी.
उन्होंने कहा कि प्रशासन के कार्य में भी मदद करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, बिना काम के निजी वाहन लेकर सड़कों पर न घूमें. अतिमहत्वपूर्ण कोई कार्य हो, तो ही प्रशासन से अनुमति लेकर निजी वाहन लेकर बाहर जाएं और घरों में या आसपास में किसी भी धार्मिक या संस्कृति आयोजन में भाग नहीं लें.
कोराना वायरस से बचाव ही एकमात्र उपचार है
बता दें कि ओसियां पुलिस कोराना वायरस से बचाव के लिए आमजन को जागरूक कर रही है. वहीं एसपी बारहट ने दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी है कि आमजन के लिए अंकित मूल्य से अधिक वस्तु के पैसे नहीं लिए जाएं और ना ही वस्तुओं की कालाबाजारी किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ेंः LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई
अगर कोई दुकानदार ग्राहकों से वस्तु के अंकित मूल्य से अधिक पैसे लेते हुए पाया जाता है और उसकी शिकायत मिलती है, तो उस पर तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान ओसियां वृताधिकारी दिनेश मीणा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू, एएसआई रामसुख, हेड कांस्टेबल बाबू खां, खेताराम, कांस्टेबल कानाराम, मोटाराम, धर्माराम सहित थाना स्टॉफ मौजूद थे.