ओसियां (जोधपुर). राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में भारत एक युवा राष्ट्र होने के नाते स्वस्थ भारत और निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करने हेतु रविवार को मैराथन दौड़ और योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम साॅफ्ट टेक एजुकेशन संस्थान ओसियां के तत्वाधान में किया गया. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कस्बे के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थी, तहसील, एसडीएम, पीएचडी, पीडब्ल्यूडी, पुलिस आदि विभागों के कर्मचारी, गणमान्य ग्रामीण और युवा सुबह जल्दी गायत्री मंदिर के पास मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने हेतु एकत्रित हुए.
इस प्रतियोगिता में होने वाले मैराथन दौड़ को उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर और तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ के दौरान सभी युवा स्वामी विवेकानंद जी का मुकुट, पोषाक और सफेद कैप पहने हुए और हाथों में मशाल लिए हुए गायत्री मंदिर से रवाना होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरे.
मैराथन दौड़ के बाद ग्रामीणों और युवाओं ने राजकीय सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय स्टेडियम में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा और योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान योग शिक्षकों ने सभी को योग से स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए और योग के महत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें- राजस्थान : जोधपुर में भी 146 बच्चों की मौत, पायलट ने गहलोत पर साधा निशाना
इस कार्यक्रम के अंत में उपखण्ड अधिकारी रेगर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार, दर्शन, सिद्धांत और आदर्श अध्यापन भारत की महान सांस्कृतिक और पारम्परिक संपत्ति है. राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, विचारों के महत्व और जागरूकता को फैलाना है.
वहीं, तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आम जन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रेगर, तहसीलदार रामेश्वर छाबा, थानाधिकारी बाबूराम डेलू, सॉफ्ट टेक एजुकेशन संस्थान के निदेशक सांगीदान पालीवाल, पूर्व सरपंच भगवान दास राठी, विक्रमसिंह चौधरी, रामेश्वर सोनी, मोतीलाल सोनी, राजेन्द्र चौधरी सहित अनेक ग्रामीण और युवा मौजूद रहे.