डूंगरपुर. आरपीएससी पेपर लीक केस में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को रिमांड पर लेने के बाद एसओजी गुरुवार को डूंगरपुर जिले के सुभाष नगर में स्थित उनके निवास पर लेकर आई. जहां पर एसओजी ने करीब पौने 4 घंटे तक परिवार के साथ पूछताछ की. घर में तलाशी के दौरान 51 लाख से ज्यादा का कैश और लाखो के जेवर मिलने की बात बताई जा रही है. वही बाबूलाल कटारा के घर से करोड़ो के संपत्ति के कागजात भी मिले हैं. हालाकि एसओजी के अधिकारी ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
आरपीएससी पेपर लीक केस में एसओजी की टीम गुरुवार शाम को आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को लेकर डूंगरपुर स्थित उसके आवास पहुंची. शहर के सुभाषनगर स्थित बाबूलाल कटारा के घर आए. एसओजी की टीम चार गाड़ियों में आयी और सीधा बाबूलाल कटारा समेत उसके घर के अंदर चले गए. इसके बाद एसओजी की टीम ने उनके घर में अलमारियां समेत कई दस्तावेज खंगाले. वही इस दौरान घर के अंदर किसी को एंट्री नहीं दी गई.
एसओजी की टीम ने करीब पौने 4 घंटे तक बाबूलाल कटारा और उनके परिवार के लोगो की मोजुदगी में जांच व पूछताछ की. सर्च में एसओजी को घर से 51 लाख 20 हजार रुपए कैश मिलने की बात सामने आई है. ये कैश पेपर लीक में मिले 60 लाख रुपए में से बची हुई राशि बताई जा रही है. वहीं बाकी की रकम कहा खर्च की इस बारे में भी एसओजी पड़ताल कर रही है. इसके अलावा घर से 541 ग्राम सोने के जेवरात भी मिले है. वही डूंगरपुर, उदयपुर समेत अलग अलग जगहों पर खरीदी गई करोड़ो की जमीन जायदाद के कागजात भी मिले है. लेकिन एसओजी की ओर से इसका कोई खुलासा नहीं किया है.
रात करीब साढ़े 9 बजे के बाद एसओजी के अधिकारी एक एक करके 4 बस्ते लेकर बाहर आए और गाड़ियों में रखे. माना जा रहा है कि इन बस्तों में कई महत्वपूर्ण कागजात हैं. इसमें बाबूलाल कटारा और उनके परिवार के संपत्ति के डॉक्यूमेंट और अन्य कागजात हो सकते हैं. इसके बाद एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा को घर से बाहर निकालकर सीधे गाड़ी में बैठाया और रवाना हो गए. एसओजी के अधिकारियों की ओर से भी उनके घर पर की गई कार्रवाई के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.
पढ़ें Paper Leak Case : RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को जांच के लिए अजमेर ला सकती है SOG
बेटे और दोस्त को ले गए 24 घंटे से ज्यादा समय : एसओजी की टीम बाबूलाल कटारा के बेटे डॉ दीपेश और उसके दोस्त सरकारी शिक्षक गोतमलाल को लेकर गए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन दोनों को एसओजी कहा लेकर है इस बारे में अब तक एसओजी की ओर से खुलासा नहीं किया गया है। वही गुरुवार को घर की तलाशी के दौरान भी एसओजी बाबूलाल कटारा और उनके भानजे विजय डामोर को लेकर आई थी। बाबूलाल कटारा को घर में ले जाकर तलाशी ली। जबकि भांजे को बाहर कार में ही पोने 4 घंटे तक बैठाए रखा.
भांजे से सोने का कड़ा बरामद, आरोपी शेर सिंह ने दिया था : वही एसओजी की ओर से बाबूलाल कटारा के भांजे विजय डामोर के घर भी तलाशी लेने की बात सामने आई है. जिसमें पेपर लीक के आरोपी शेर सिंह मीणा की ओर से दिया गया सोने का कड़ा भी एसओजी ने बरामद कर लिया है.