जोधपुर. परिवहन विभाग ने भी 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा जनजागृति सप्ताह जिसे गांधी सप्ताह के रूप में मनाया गया. इस सप्ताह का बुधवार को जोधपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा समापन किया गया. समापन समारोह में पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वह जिस तरह अपने शरीर के अन्य अंगों की सुरक्षा के लिए उपाय करते हैं. वैसे ही अपने सर का विशेष ध्यान रखें जब भी दोपहिया वाहन चलाएं बिना हेलमेट नहीं निकले. अगर ब्रेन में चोट आ जाती है तो व्यक्ति को ताउम्र परेशान होना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर हुआ पथ संचलन
साथ ही सड़क पर मोबाइल का उपयोग किसी भी परिस्थिति में नहीं करने की सलाह दी गई. हेडफोन ब्लूटूथ से वाहन चलाते समय फोन कनेक्ट करने पर भी यह आपको पूरी तरह से केंद्रित कर लेते हैं. जिससे आस-पास की ध्वनि सुनाई नहीं देती है. यह सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः जिला परिवहन अधिकारी के निर्देशन पर ट्रैक्टरों में लगाए गए रिफ्लेक्टर
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुमन भाटी ने बताया कि गांधी सप्ताह के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया. आगामी दिनों में यह कर्म और भी जारी रहेगा. इसके तहत स्कूल और कॉलेज में भी नए ट्रैफिक नियम सहित अन्य जानकारियां दी जाएगी.