ETV Bharat / state

दिव्या मदेरणा के इस्तीफे से खाली हुई जोधपुर जिला परिषद की सीट पर RLP उम्मीदवार की जीत - राजस्थान

जोधपुर जिला परिषद के वार्ड 25 के उपचुनाव में आरएलपी ने कांग्रेस-बीजेपी को जोरदार झटका दिया है. जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार ने परचम लहराते हुए दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को पीछे छोड़ अपना कब्जा जमाया.

जोधपुर जिला परिषद के वार्ड 25 के उपचुनाव मेंआरएलपी की जीत
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 5:23 PM IST

जोधपुर. जिला परिषद के वार्ड नं 25 के उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका लगा है. ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर बेनिवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार अनिता चौधरी ने जीत दर्ज की है. अनिता ने भाजपा की रामप्यारी को 986 मतों से हराया.

जोधपुर जिला परिषद के वार्ड 25 के उपचुनाव मेंआरएलपी की जीत

वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार धन्नी देवी को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा है. सोमवार को हुए मतदान में रालोपा की उम्मीदवार अनिता चौधरी को 7477 मत मिले, जबकि भाजपा की उम्मीदवार रामप्यारी को 6491 मत मिले. जबकि कांग्रेस की धन्नी देवी को 6335 वोट मिले. कांग्रेस के लिए यह सीट महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस सीट से चुनाव जीत कर दिव्या मदेरणा जिला परिषद की सदस्या बनी थीं, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई. अनिता के चुनाव जीतने के समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया. समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर जीत की खुशियां मनाई.

बढ़ रहा है रालोपा का जनाधार
हनुमान बेनिवाल की पार्टी रालोपा का जोधपुर में जनाधार बढ़ रहा है. भोपालगढ़ विधासभा से पार्टी के पुखराज गर्ग विधायक हैं तो बिलाड़ा विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. बिजेंद्र झाला ने भी कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, अब पंचायत के उपचुनाव में मदेरणा परिवार की सीट पर पार्टी के कब्जे ने बता दिया कि पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. ऐसे में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में रालोपा जिले में बड़ा उलटफेर कर सकती है.

जोधपुर. जिला परिषद के वार्ड नं 25 के उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को झटका लगा है. ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर बेनिवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार अनिता चौधरी ने जीत दर्ज की है. अनिता ने भाजपा की रामप्यारी को 986 मतों से हराया.

जोधपुर जिला परिषद के वार्ड 25 के उपचुनाव मेंआरएलपी की जीत

वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार धन्नी देवी को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा है. सोमवार को हुए मतदान में रालोपा की उम्मीदवार अनिता चौधरी को 7477 मत मिले, जबकि भाजपा की उम्मीदवार रामप्यारी को 6491 मत मिले. जबकि कांग्रेस की धन्नी देवी को 6335 वोट मिले. कांग्रेस के लिए यह सीट महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस सीट से चुनाव जीत कर दिव्या मदेरणा जिला परिषद की सदस्या बनी थीं, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई. अनिता के चुनाव जीतने के समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया. समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर जीत की खुशियां मनाई.

बढ़ रहा है रालोपा का जनाधार
हनुमान बेनिवाल की पार्टी रालोपा का जोधपुर में जनाधार बढ़ रहा है. भोपालगढ़ विधासभा से पार्टी के पुखराज गर्ग विधायक हैं तो बिलाड़ा विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. बिजेंद्र झाला ने भी कड़ी टक्कर दी थी. वहीं, अब पंचायत के उपचुनाव में मदेरणा परिवार की सीट पर पार्टी के कब्जे ने बता दिया कि पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. ऐसे में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव में रालोपा जिले में बड़ा उलटफेर कर सकती है.

Intro:जोधपुर जिला परिषद के वार्ड 25 के उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार जीती


Body:जोधपुर। जिला परिषद के वार्ड नं25 के उपचुनाव में सत्तारूढ कांग्रेस को झटका लगा है। ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा के इस्तीफा देने से खाली हुई सीट बेनिवाल की राष्टीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार अनिता चौधरी ने जीत दर्ज की है। अनिता ने भाजपा की रामप्यारी को 986 मतों से  हराया। कांग्रेस की उम्मीदवार धन्नीदेवी को तीसरे स्थान पर रहना पडा है। सोमवार केा हुए मतदान में रालोपा की उम्मीदवार अनिता चौधरी को 7477 मत मिले। जबकि भाजपा की उम्मीदवार रामप्यारी को 6491 मत मिले। कांग्रेस की धन्नीदेवी को 6335 वोट मिले। कांग्रेस के लिए यह सीट महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस सीट से चुनाव जीत कर  दिव्या मदेरणा जिला परिषद की सदस्या बनी थी। लेकिन उनके विधायक बनने के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई । अनिता के चुनाव जीतने के समर्थकों में खासा उत्साह नजर आया। समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर जीत की खुशियां मनाई।

बढ रहा है रालोपा का जनाधार
हनुमान बेनिवाल की पार्टी रालोपा का जोधपुर में जनाधार बढ रहा है। भोपालगढ विधासभा से पार्टी के पुखराज गर्ग विधायक है। तो बिलाडा विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार डॉ बिजेंद्र झाला ने भी कडी टक्कर दी थी। अब पंचायत के उपचुनाव में मदेरणा परिवार की सीट पर पार्टी के कब्जे ने बता दिया कि पार्टी का जनाधार बढ रहाहै। ऐसे में अगले साल होने वाले पंचायत के चुनाव में रालोपा जिले में बडा उलटफेर कर सकती है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.