ETV Bharat / state

रोजाना 23 घंटे पियानो बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे जोधपुर के 'ऋषि' - ऋषि माथुर पियानों बजाने का सफर 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक खत्म हो जाए

200 घंटे पियानो बजाने के दौरान ऋषि करीब 2000 फिल्मी गाने और राजस्थानी गाने सहित अन्य धुने बजाएंगे. दुनिया में अभी पियानो बजाने का विश्व रिकॉर्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र मृत्युंजय शर्मा के नाम हैं. उन्होंने 127 घंटे तक लगातार पियानो बजाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

सहित अन्य धुने बजाएंगे , make world record , विश्व रिकॉर्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी के,
रोजाना 23 घंटे पियानो बजाकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:15 AM IST

जोधपुर. शहर के पियानो बजाने वाले ऋषि माथुर अब एक विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इसके लिए वे 18 दिसंबर से पियानों बजाएंगे. इस दौरान वे लगातार पियानो 24 में से 23 घंटे पियानो बजाएंगे. ऋषि का सफर मंगलवार को शुरू हुआ है. इस दौरान ऋषि माथुर करीब 200 घंटे पियानो बजाने का विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

रोजाना 23 घंटे पियानो बजाकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

अभी भी पियानों बजाने का विश्व रिकॉर्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र मृत्युंजय शर्मा के नाम हैं. उन्होंने 127 घंटे तक लगातार पियानो बजा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि उससे पहले पोलैंड के एक व्यक्ति ने 103 घंटे पियानो बजा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जोधपुर शहर रोटरी क्लब गरिमा और तानसेन संगीत महाविद्यालय उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन, सामान्य जनजीवन ठप पड़ा

तानसेन संगीत महाविद्यालय के निदेशक अनीता शक्तावत ने बताया कि ऋषि माथुर एक बेहतरीन पियानो वादक है, हालांकि उन्होंने किसी से विशेष रूप से पियानो बजाना नहीं सीखा था. ऋषि माथुर के पियानों बजाने का सफर 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक खत्म हो जाएगा. पूरे आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है, जो लिम्का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को भेजी जाएगी.

जोधपुर. शहर के पियानो बजाने वाले ऋषि माथुर अब एक विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. इसके लिए वे 18 दिसंबर से पियानों बजाएंगे. इस दौरान वे लगातार पियानो 24 में से 23 घंटे पियानो बजाएंगे. ऋषि का सफर मंगलवार को शुरू हुआ है. इस दौरान ऋषि माथुर करीब 200 घंटे पियानो बजाने का विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

रोजाना 23 घंटे पियानो बजाकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

अभी भी पियानों बजाने का विश्व रिकॉर्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र मृत्युंजय शर्मा के नाम हैं. उन्होंने 127 घंटे तक लगातार पियानो बजा कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जबकि उससे पहले पोलैंड के एक व्यक्ति ने 103 घंटे पियानो बजा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया था. जोधपुर शहर रोटरी क्लब गरिमा और तानसेन संगीत महाविद्यालय उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन, सामान्य जनजीवन ठप पड़ा

तानसेन संगीत महाविद्यालय के निदेशक अनीता शक्तावत ने बताया कि ऋषि माथुर एक बेहतरीन पियानो वादक है, हालांकि उन्होंने किसी से विशेष रूप से पियानो बजाना नहीं सीखा था. ऋषि माथुर के पियानों बजाने का सफर 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक खत्म हो जाएगा. पूरे आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है, जो लिम्का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को भेजी जाएगी.

Intro:


Body:

प्रतिदिन 23 घंटे पियानो बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे है जोधपुर के ऋषि

जोधपुर । शहर के पियानो बजाने वाले ऋषि माथुर अब एक विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं इसके लिए वे 18 दिसंबर तक पियानो बजाएंगे इस दौरान वे लगातार छह घंटे पियानो बजाने के बाद 15 मिनट का ब्रेक लेंगे यानी कि 24 में से 23 घंटे में पियानो बजाएंगे । ऋषि का सफर मंगलवार को शुरू हुआ है। ऋषि माथुर इस दौरान करीब 200 घंटे पियानो बजाने का विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं दुनिया में अभी प्यानो बजाने का विश्व रिकॉर्ड दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र मृत्युंजय शर्मा के नाम हैं उन्होंने 127 घंटे तक लगातार पियानो बजा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि उससे पहले पोलैंड के एक व्यक्ति ने 103 घंटे पियानो बजा कर रिकॉर्ड अपने नाम किया था।  ऋषि की पत्नी मणि ने बताया कि ऋषि को बचपन से पियानो का शौक था और अब इस शौक को और ऊंचाई पर ले जाने के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं । जोधपुर शहर रोटरी क्लब गरिमा और तानसेन संगीत महाविद्यालय उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं तानसेन संगीत महाविद्यालय के निदेशक अनीता शक्तावत ने बताया कि ऋषि माथुर एक बेहतरीन पियानो वादक है हालांकि उन्होंने किसी से विशेष रूप से पियानो बजाना नहीं सीखा था । अपनी मेहनत से वे इस काबिल बने है। ऋषि की पत्नी मणि माथुर ने बताया कि ऋषि में पियानो बजाने की दीवानगी है और वे इसे चरम पर ले जाने के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं 200 घंटे पियानो बजाने के दौरान ऋषि करीब 2000 फिल्मी गाने व राजस्थानी गाने सहित अन्य धुने बजाएंगे ।ऋषि का सफर 18 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक खत्म होगा पूरे आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है जो लिम्का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को भेजी जाएगी।
बाईट 1 अनिता शक्तावत, निदेशक तानसेन संगीत महाविद्यालय
बाईट 2 मणि माथुर, ऋषि माथुर की पत्नी।






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.