फलोदी (जोधपुर). जिले में जिला परिवहन कार्यालय फलोदी द्वारा बाबा रामदेव मेले में आए हुए पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए परावर्तक लगाए गए. परावर्तक लगाने के लिए नेशनल हाईवे 11 पर जय सियाराम आश्रम के सामने तीन दिवसीय कैंप भी लगाया गया.
कैंप के तीसरे दिन शनिवार को अपर जिला न्यायाधीश श्री मोहनलाल जी सोनी, सेशन न्यायाधीश श्री राकेश जी गोरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लोकेश जी मीणा ने शनिवार को पैदल यात्रियों और वाहनों पर परावर्तक लगाकर मेला यात्रियों को सुरक्षित सफर करने के लिए कहा.
पढ़ें- राजसमंद: देसूरी नाल की सड़क को दोबार निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जानकारी देते हुए न्यायाधीशों ने यात्रियों से कहा कि सड़कों पर झुंड बनाकर ना चले. साथ ही मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने और क्षमता से अधिक व्यक्ति को नहीं बैठाने के लिए भी निर्देशित किया. कैंप में परिवहन कार्यालय के वरिष्ठ निरीक्षक श्री भंवर लाल चौधरी, परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ भी अपने दल के साथ उपस्थित रहे.
पढ़ें- राजसमंद में बारिश के बाद शहरवासियों को मिली गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे
परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ ने भी "खुद चले सुरक्षित-दूसरों को भी रखें सुरक्षित" की भावना के साथ सफल यात्रा करने को कहा. कैंप में भगवानाराम बिश्नोई, प्रकाश जैन, कमल कोठारी, कंवरलाल नैण, विकास जैन, ताराचंद नागर ने परावर्तक लगाने में सहयोग किया. इस तीन दिवसीय कैम्प में ज्यूडिशियल अधिकारी भी पहुंचकर यातायात नियमों के बारे में यात्रियों को अवगत कराते हुए यातायात के नियमों के पालन करने की अपील की.