भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस को लेकर फैली महामारी से निपटने के लिए देश और प्रदेश में 15 अप्रैल तक लॉक डाउन चल रहा है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी अपील भी की जा रही है.
वहीं एक साथ इक्कठे होकर कोई भी राशन सामग्री और सब्जी नहीं खरीदने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में पीपाड़ शहर के उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित ने नगर पालिका चेयरमैन महेन्द्र सिंह कच्छावाह, अधिशासी अधिकारी और तहसीलदार के साथ सब्जी मंडी के पदाधिकारी और दुकानदारों से मिलकर नगर पालिका पीपाड़ शहर क्षेत्र के सभी वार्डों में घर-घर खाद्य सामग्री और सब्जी पहुंचाने के लिए अति आवश्यक बैठक ली.
पढ़ेंः जोधपुर: संक्रमण रोकने के लिए डोर-टू-डोर होगी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति
उपखंड अधिकारी शैतान सिंह राजपुरोहित ने मंडी के वेंडरों और किराना एसोसियन के साथ कदम से कदम मिलाकर शहर के हर नागरिक के दरवाजे पर मूलभूत सामग्री पहुंचाने के लिए इस तरीके से प्रयास किए जाएं की नागरिकों को बिना किसी समस्या के सारी सामग्री को उनके घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सुचारु रुप से किया जाए.
इस दौरान सब्जी मंडी के पदाधिकारी और राशन दुकानदारों ने उन्हें घर -घर जो आवश्यकता के ऑर्डर दिए जाएंगे उनको पहुंचाने के लिए अपनी ओर से समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.