जोधपुर. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बुधवार को जोधपुर दौरे पर आए. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए शुक्ला ने पीएम मोदी पर इमरान खान से मिलीभगत का आरोप लगाया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ट्विट का जिक्र करते हुए कहा कि इमरान खान ने लिखा है कि मोदी सरकार के आने से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएगा.
इस दौरान राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस के चुनाव जीतने पर पाकिस्तान में खुशियां मनायी जाएगी. लेकिन सही मायने में भाजपा का पाकिस्तान से गठजोड़ है. शुक्ला ने कहा कि ट्विट से पता चलता है कि मोदी सरकार का पाकिस्तान से मेल मिलाप है. पहले नवाज शरीफ के साथ था. इसलिए अपने शपथग्रहण में नवाज शरीफ के आने का इंतजार किया.
राजीव शुक्ला ने कहा कि मोदी का नवाज शरीफ से इतना मेल मिलाप था कि वो बिना निमंत्रण के ही उनकी बेटी की शादी में पहुंच गए थे. तब पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष ने उन्हें सलामी तक नहीं दी थी. और अब वही मेल मिलाप इमरान खान से भी चल रहा है.