जोधपुर. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद पर शनिवार को सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ. वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश पंवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं डॉक्टर सचिन आचार्य को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
दोनों पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बार काउंसिल के सभी सदस्यों ने माला साफा पहनाकर बधाइयां दी. इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश पंवार ने कहा कि मुझे अध्यक्ष बनाया गया है मैं सभी अधिवक्ता हितों के लिए हमेशा तैयार रहूंगा.
डॉ. सचिन आचार्य ने उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद दिया. यह विश्वास व्यक्त किया कि आप सभी के सहयोग और राज्य भर के अधिवक्ताओं के सहयोग से मैं राज्य के अधिवक्ताओं के हितों और कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहूंगा.
यह भी पढ़ें. जिला प्रमुख चुनाव प्रकरण : डोटासरा ने कार्रवाई के लिए अजय माकन को भेजी रिपोर्ट..'जिम्मेदारों' पर एक्शन को लेकर संशय
इससे पहले साधारण सभा की ओर से सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया. जिसमें सरकार से यह मांग कि अधिवक्ताओं के हितों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को राज्य विधानसभा के चल रहे, इसी मानसून सत्र में पारित किया जाए.
नव निर्वाचित चैयरमैन राजेश पंवार का परिचय
चैयरमेन राजेश पंवार का जन्म 14 नवम्बर, 1972 को हुआ. वे ग्राम भोजाकोर तहसील फलौदी जिला जोधपुर के निवासी हैं. इन्होंने साल 1994 मे स्नातक और 1997 में विधि स्नातक की परीक्षा जयनारायण व्यास विश्वविधालय से उर्त्तीण की. साल 1997 में अधिवक्ता के रूप में पंजीयन करवाकर जोधपुर में वकालत शुरू की और मुख्यत सिविल, क्रिमिनल और संवैधानिक क्षेत्र में वकालत करते हैं. पंवार साल 2009 से बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के लगातार सदस्य हैं.
उपाध्यक्ष डॉ. सचिन आचार्य का जन्म 27 फरवरी 1973 को हुआ. इन्होंने साल 1993 मे स्नातक और 1996 में विधि स्नातक की परीक्षा जयनारायण व्यास विश्वविधालय से उर्त्तीण की. इन्होंने साल 1996 में अधिवक्ता के रूप में पंजीयन करवाकर जोधपुर में वकालत शुरू की. मुख्यत सर्विस, सिविल और रिट के क्षेत्र में वकालत करते हैं. आचार्य साल 2018 में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में प्रथम बार सदस्य चुने गए. साल 2021 में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सह-अध्यक्ष बने.