जोधपुर. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की बुधवार को हुई साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक (Rajasthan Sangeet Natak Akademi Award) में वर्ष 2022-23 के 12 अवॉर्ड एवं 11 पुरस्कार देने का सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया. साथ ही रंगनिर्देशक रमेश भाटी को अकादमी का कोषाध्यक्ष चुना गया. पुरस्कार समारोह की तिथि आने वाले दिनों में घोषित होगी.
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि अकादमी का सर्वोच्च फैलोशिप सम्मान देश की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री एवं गायिका ईला अरुण, मुम्बई को प्रदान किया जाएगा. इन्हें पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपए नकद व ताम्र पत्र प्रदत्त किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न विधाओं में महत्वपूर्ण योगदान के लिए 12 पुरस्कारों के अंतर्गत प्रत्येक को 51 हजार रुपए व ताम्रपत्र प्रदान किए जाएंगे. ये अवार्ड जोधपुर के मुकुन्द क्षीरसागर को शास्त्रीय गायन, नियाज अहमद को सितार वादन, जयपुर की रेखा ठाकर कथक नृत्य, पुष्कर के नाथूलाल सोलंकी को नगाड़ा वादन के लिए दिया जाएगा.
पढ़ें. संगीत नाटक अकादमी में गैर महोत्सव का आयोजन, देखिए VIDEO
इसी प्रकार लोकगीत गायन में जैसलमेर के मामे खान जैसलमेर, लोकनृत्य में उदयपुर (Ila Arun will be honored highest fellowship award) आमेठा की विजयलक्ष्मी आमेठा, सुगम अली के लिए मुंबई के मोहम्मद अली-गनी, बीकानेर के रमेश बोहरा को रंगमंच (अभिनय), जयपुर के शहजोर अली को रंगमंच (रंगशिल्प) के लिए अकादमी अवार्ड से नवाजा जाएगा.
पढे़ं. अंजस महोत्सव: पुरानी जड़ों से जुड़े रहने के साथ नई चीजों का अवलोकन भी जरूरी- इला अरुण
वहीं, मुंबई के बी.एम. व्यास को रंगमंच (निर्देशन), कठपुतली कला के लिए उदयपुर के तोलाराम मेघवाल, समग्र कला साधना के लिए हरिदत्त कल्ला के लिए अकादमी अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसी तरह युवा पुरस्कारों के तहत अनुपराज पुरोहित को शास्त्रीय गायन, कपिल वैष्णव को तबला वादन, प्रेरणा राठी को कथक नृत्य व अमित पलवार को तालबन्दी गायन, रेनु नागर सुगम संगीत, अभिषेक मुद्गल रंगमंच (निर्देशन) के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक कलाकार को 25 हजार नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
बाल प्रतिभा पुरस्कारों में जोधपुर के मोहम्मद फेज, बाडमेर के थानु खान, जयपुर के मोहम्मद जमाल को पुरस्कृत किया जाएगा. इसी प्रकार अकादमी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त एंजल सुखवानी उदयपुर को कथक नृत्य व सीया ओझा जोधपुर को शास्त्रीय गायन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. इन्हें ग्यारह 11 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.