जोधपुर. प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी, पूर्व सांसद एवं विश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप विश्नोई शनिवार को जोधपुर आएंगे. विश्नोई का राजस्थान में यह पहला दौरा है, जिसकी शुरुआत जोधपुर से हो रही है. विश्नोई के इस दौरे से कई राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप विश्नोई अपने लिए सियासी जमीन भी तलाश रहे हैं.
विश्नोई को साधने में जुटी भाजपा : पश्चिमी राजस्थान में लगभग हर विधानसभा क्षेत्र में विश्नोई मतदाता हैं. जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सांचौर जिले की कई विधानसभा सीटों पर विश्नोई मतदाता निर्णायक हैं. वर्तमान में यहां चार विधायक हैं, जिनमें तीन कांग्रेस से और एक भाजपा से हैं. गत चुनाव में विश्नोई जाति का झुकाव कांग्रेस के पक्ष में था. ऐसे में इस बार भाजपा इनको साधने की कवायद कर रही है.
पढ़ें. विश्नोई बाहुल्य इलाके में मोदी के इस मंत्री के विरोध की तैयारी, जानिए बड़ी वजह
जाट वोटों के नुकसान की भरपाई : इन जिलों में विश्नोई और जाट लगभग बराबर हैं. ऐसे में भाजपा ने इस बार कुलदीप विश्नोई को प्रदेश में सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है. ऐसा भी माना जा रहा है कि भाजपा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल के तोड़ के रूप में कुलदीप विश्नोई को ला रही है. बेनीवाल एनडीए में नहीं हैं, सीट समझौता नहीं होगा, ऐसे में आरएलपी के उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में खड़े होंगे. इससे भाजपा को जाट वोटों का जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई विश्नोई वोटों से की जाएगी. इसमें कुलदीप विश्नोई की अहम भूमिका होगी.
सियासी जमीन भी हो सकती है तैयार: भाजपा के जानकारों का कहना है कि भाजपा के नेता यह संकेत दे चुके हैं कि कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा जाएगा. ऐसे में जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. शेखावत विधानसभा के चुनाव में उतरते हैं तो लोकसभा चुनाव में कुलदीप विश्नोई प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं. भाजपा को इससे फायदा होगा. पार्टी के पास अभी पश्चिमी राजस्थान की 33 में से 14 ही सीटें हैं. यह बढ़ाने की कवायद चल रही है. ऐसा भी माना जा रहा है कि शेखावत लोहावट से चुनाव लड़ सकते हैं, जो राजपूत और विश्नोई बाहुल्य है. अगर ऐसा होता है तो जोधपुर लोकसभा सीट से कुलदीप विश्नोई चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि पहले भी भाजपा से जसवंतसिंह विश्नोई सांसद रह चुके हैं.
यह रहेगा विश्नोई का कार्यक्रम : तय कार्यक्रम के अनुसार विश्नोई शनिवार दोपहर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ-साथ विश्नोई समाज के लोग भी उनका स्वागत करेंगे. दोपहर 2 बजे एयरपोर्ट से वे विश्नोई धर्मशाला जाएंगे. इसके बाद वे उमेद नगर जाएंगे. पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी के यहां जाएंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. रात्रिकालीन विश्राम जोधपुर में होगा. अगले दिन वे नागौर के लिए रवाना होंगे, जहां से मुकाम धाम जाएंगे और रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे.