जोधपुर. सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास उर्फ जीजी ने हाल ही में सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी, जिसके बाद भाजपा नेताओं की ओर से उनपर टिप्पणी की गई थी. इस मामले में सीएम गहलोत ने कहा है कि बीजेपी वालों को इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए था. उन्होंने अपनी दिल की बात ही कही थी.
वह बुजुर्ग नेता हैं, दिल से बोलती हैं : सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आए सीएम गहलोत से पूछा गया था कि आपकी तारीफ पर जीजी को बहुत कुछ सुनना पड़ा. इस पर गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपने दिल की बात कही थी. पहले भी वह मेरे बारे में कहती रहीं हैं. वह बुजुर्ग नेता हैं, दिल से बोलती हैं. मैं तो उनकी बात को आशीर्वाद के रूप में लेता हूं और स्वीकार करता हूं. वह अपनी भावना व्यक्त करतीं हैं.
पढ़ें. शेखावत का सूर्यकांता व्यास और कैलाश मेघवाल पर तंज, कहा-बुढ़ापा बचपन जैसा, गलतियां हो जाती हैं
संगठन मंत्री ने दी थी नसीहत : बता दें कि अशोक गहलोत की ओर से पुष्करणा समाज के लिए बजट जारी करने पर सूरसागर विधायक ने तारीफ करते हुए कहा था कि गहलोत ने राजा महाराजा से बड़ा काम किया है. इस बयान के बाद प्रदेश के संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने फोन कर जीजी को नसीहत दी थी कि चुनावी साल में आप ऐसे बयान क्यों दे रही हैं? जब अपनी सरकार आएगी तो और ज्यादा बजट देंगे.
हमेशा रहे हैं मधुर संबंध : सूर्यकांता व्यास पांच बार विधायक बन चुकीं हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनके हमेशा मधुर संबंध रहे हैं. विपक्ष में रहने के दौरान सूर्यकांता व्यास के पत्र पर गहलोत काम करवाते आए हैं. कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी सूर्यकांता व्यास उन्हें अपना भाई बात कर आशीर्वाद देती रहीं हैं.
सूर्यकांता व्यास से ठीक पहले उस समय पार्टी से निष्कासित नेता कैलाश मेघवाल ने भी सीएम की तारीफ करते हुए अपनी ही पार्टी के नेता अर्जुन मेघवाल के खिलाफ मोर्चा खोला था. शेखावत ने इस घटनाक्रम पर बयान दिया था कि दोनों की उम्र 90 के करीब हैं. बुढ़ापा बचपन जैसा होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं. इस पर सूर्यकांता व्यास ने गहरी नाराजगी जताई थी. जीजी ने कहा था कि गजेंद्र सिंह शेखावत जब पैदा नहीं हुए थे तब से मैं राजनीति कर रही हूं, लेकिन अब वो केंद्र में मंत्री हैं, इसलिए बोल रहे हैं.