जोधपुर. राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री व जोधपुर भाजपा के संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी ने बुधवार को राज्य की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाकर विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. दरअसल, देवनानी बुधवार को जोधपुर आए थे, यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रुबरु होने के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही.
गहलोत सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या - देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाकर लोकतंत्र की हत्या की है. मुख्यमंत्री गहलोत को पहले ही इस बात का आभास हो गया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने जा रही है. यही वजह है कि सीएम ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने का फैसला लिया.
इसे भी पढ़ें - छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री और कुलपति की निकाली शवयात्रा, हिरासत में लिए गए दिग्विजय सिंह चौटाला, सीएम को लिखा खून से खत
कांग्रेस को मांगनी चाहिए सार्वजनिक माफी - देवनानी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और पवन खेड़ा भाजपा के कार्यकर्ता और मतदाताओं को दानव और राक्षस बता रहे हैं, जो अपने आप एक निंदनीय बयान है. कांग्रेस नेताओं के इस बयान का मतलब साफ है कि जो भी उन्हें वोट नहीं देता वो उनकी नजर में दानव हैं, लेकिन इस तरह की बयानबाजी से कांग्रेस की फ्रस्ट्रेशन अब खुलकर सामने आ रहा है. ये लोग अब मतदाताओं को भी नहीं बख्श रहे हैं. वहीं, देवनानी ने कहा कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को उनके नेताओं की इस बयानबाजी पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में मतदाता ही सबकुछ होता है.
छह माह में दर्ज हुए 848 दुष्कर्म के मामले - देवनानी ने कहा कि मौजूदा सरकार लूट और झूठ की सरकार है. इस सरकार में केवल व केवल भ्रष्टाचारियों का बोल बाला है. रही बात कानून व्यवस्था की तो किसी से कुछ छुपा नहीं है. बीते छह माह में यहां 848 दुष्कर्म के मामले पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुए हैं. इतना ही नहीं वोट बैंक को बढ़ाने के लिए गहलोत सरकार जातिगत बोर्ड बना रही है, लेकिन बोर्ड के कार्यालय बजट का कोई अता पता नहीं है. ऐसे में केवल घोषणा करने मात्र से कुछ भी हासिल होने वाला है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- जनता को बताएं कब किया सत्याग्रह
जोधपुर कार्यकारिणी में फंसा ये पेंच - देवनानी जोधपुर भाजपा के संगठन प्रभारी हैं. देवेंद्र सालेचा को अध्यक्ष बने काफी समय हो गया है, लेकिन शहर जिले की कार्यकारिणी अब तक घोषित नहीं हो पाई है. जब इस मुद्दे पर देवनानी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही नई कार्यकारिणी घोषित होगी. अभी तक संगठन में एक राय नहीं होने के कारण कुछ दिक्कतें पेश आ रही थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है.