ETV Bharat / state

एडवोकेट एसोसिएशन में बड़ा उलट फेर! 14 बार के अध्यक्ष जोशी हारे, 513 मतों से ठोलिया जीते

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. इसके तहत अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार और 14 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी को रतनाराम ठोलिया ने 513 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया है.

: Rajasthan High Court Advocate Association
: Rajasthan High Court Advocate Association
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 8:53 AM IST

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के लिए शुक्रवार को हुए मतदान और देर रात घोषित किए गए परिणामों में बड़ा उलट फेर देखने को मिला. अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार और 14 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, गत बार के उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने जोशी को 513 मतों के बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया. ठोलिया को रिकॉर्ड 1762 मत प्राप्त हुए.

उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र दाधीच ने गजेंद्र सिंह तंवर को 64 मतों से हराया, जबकि महासचिव पद पर शिवलाल बरवाड़ 1066 वोट लेकर विजयी रहे. पुस्तकालय सचिव पद पर कांता राजपुरोहित ने कीर्ति सोनी को 221 वोटों से हराया. खास बात यह थी कि इस पद पर तीनों प्रत्याशी महिलाएं ही थीं. इसी तरह से सह सचिव पद पर विजेंदर पुरी जीते. उन्होंने प्रतिद्वंदी नीतू गुड़िया को 54 मतों से हराया. कोषाध्यक्ष के पद पर विमल किशोर माहेश्वरी 409 मतों से जीते.

पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में बार संघ के अध्यक्ष पद पर शंकरपुरी गोस्वामी निर्वाचित

नियम बदलने से जोशी का ग्राफ गिरा : राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के 14 बार अध्यक्ष बने रणजीत जोशी का संगठन में बड़ा वर्चस्व रहा है. वह लगातार चुनाव जीतते आए हैं. 3 साल पहले जब बार काउंसिल ने नियम बदल दिया था, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति दो बार लगातार पदाधिकारी रह सकता है. उसके बाद एक वर्ष के अंतराल के बाद फिर से पदाधिकारी बन सकता है. इसके चलते 2021 में जोशी चुनाव नहीं लड़ पाए. 2022 में जब वो वापस मैदान में आए तो त्रिकोणीय मुकाबले में महज 54 मतों से जीते थे. इस बार वो सीधी टक्कर में हार गए, जो बताता है कि उनका ग्राफ गिर रहा है.

किसे कितने मत मिले (निकटम प्रतिद्वंदी से) :

अध्यक्ष :
रतनाराम ठोलिया : 1762
रंजीत जोशी : 1249

उपाध्यक्ष :
धीरेंद्र दाधीच : 910
गजेंद्र सिंह : 846

महासचिव :
शिवलाल बरवड़ : 1066
भुवनेश छंगानी : 862

सहसचिव :
विजेंद्र पूरी : 713
नीतू गुड़िया : 659

कोषाध्यक्ष :
विमल किशोर माहेश्वरी : 1096
विजय शर्मा : 691

पुस्तकालय सचिव :
कांता राजपुरोहित : 1267
कीर्ति सोनी : 1046

लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पुरोहित : इसी तरह से राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित अध्यक्ष पद पर विजयी हुए, उपाध्यक्ष पद पर पिंटू पारीक, महासचिव मनीष टॉक, संयुक्त सचिव पद पर ऋषि सोनी और कोषाध्यक्ष पद पर शुभम मोदी निर्वाचित हुए.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के लिए शुक्रवार को हुए मतदान और देर रात घोषित किए गए परिणामों में बड़ा उलट फेर देखने को मिला. अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदार और 14 बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे रणजीत जोशी को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, गत बार के उपाध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने जोशी को 513 मतों के बड़े अंतर से हराकर सबको चौंका दिया. ठोलिया को रिकॉर्ड 1762 मत प्राप्त हुए.

उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र दाधीच ने गजेंद्र सिंह तंवर को 64 मतों से हराया, जबकि महासचिव पद पर शिवलाल बरवाड़ 1066 वोट लेकर विजयी रहे. पुस्तकालय सचिव पद पर कांता राजपुरोहित ने कीर्ति सोनी को 221 वोटों से हराया. खास बात यह थी कि इस पद पर तीनों प्रत्याशी महिलाएं ही थीं. इसी तरह से सह सचिव पद पर विजेंदर पुरी जीते. उन्होंने प्रतिद्वंदी नीतू गुड़िया को 54 मतों से हराया. कोषाध्यक्ष के पद पर विमल किशोर माहेश्वरी 409 मतों से जीते.

पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में बार संघ के अध्यक्ष पद पर शंकरपुरी गोस्वामी निर्वाचित

नियम बदलने से जोशी का ग्राफ गिरा : राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के 14 बार अध्यक्ष बने रणजीत जोशी का संगठन में बड़ा वर्चस्व रहा है. वह लगातार चुनाव जीतते आए हैं. 3 साल पहले जब बार काउंसिल ने नियम बदल दिया था, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति दो बार लगातार पदाधिकारी रह सकता है. उसके बाद एक वर्ष के अंतराल के बाद फिर से पदाधिकारी बन सकता है. इसके चलते 2021 में जोशी चुनाव नहीं लड़ पाए. 2022 में जब वो वापस मैदान में आए तो त्रिकोणीय मुकाबले में महज 54 मतों से जीते थे. इस बार वो सीधी टक्कर में हार गए, जो बताता है कि उनका ग्राफ गिर रहा है.

किसे कितने मत मिले (निकटम प्रतिद्वंदी से) :

अध्यक्ष :
रतनाराम ठोलिया : 1762
रंजीत जोशी : 1249

उपाध्यक्ष :
धीरेंद्र दाधीच : 910
गजेंद्र सिंह : 846

महासचिव :
शिवलाल बरवड़ : 1066
भुवनेश छंगानी : 862

सहसचिव :
विजेंद्र पूरी : 713
नीतू गुड़िया : 659

कोषाध्यक्ष :
विमल किशोर माहेश्वरी : 1096
विजय शर्मा : 691

पुस्तकालय सचिव :
कांता राजपुरोहित : 1267
कीर्ति सोनी : 1046

लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पुरोहित : इसी तरह से राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित अध्यक्ष पद पर विजयी हुए, उपाध्यक्ष पद पर पिंटू पारीक, महासचिव मनीष टॉक, संयुक्त सचिव पद पर ऋषि सोनी और कोषाध्यक्ष पद पर शुभम मोदी निर्वाचित हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.