ETV Bharat / state

Rajasthan Election : अशोक गहलोत ने किया नामांकन, बोले- लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ - Rajasthan Assembly Election

Rajasthan Election 2023, राजस्थान विधानसभा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता माई-बाप है.

Rajasthan Election
अशोक गहलोत ने किया नामांकन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 1:04 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना सातवीं बार नामांकन भरा. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी थे. मुख्यमंत्री ने रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार के सामने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जनता को गारंटी देकर काम किया है और अब हमारी अपेक्षा है कि जनता भी हमारा सहयोग करेगी.

सीएम ने कहा कि जनता ही माई-बाप है. इस बार ऐसा लगता है कि जनता हमारा साथ देगी, क्योंकि हर तरफ हमारी योजनाओं की चर्चा है. गहलोत के अलावा सूरसागर प्रत्याशी शहजाद ने भी नामांकन किया. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पावटा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी का घर जाकर आशीर्वाद लिया.

पढ़ें : इस दल ने जारी की प्रत्याशियों की मैराथन सूचियां, नामांकन की आखिरी तारीख से चंद घंटे पहले आए नाम

7 बार नामांकन, 5 जीते और अब फिर मैदान में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुर से सातवीं बार नामांकन किया. सबसे पहले उन्होंने आपातकाल के बाद 1977 में पहली बार सरदारपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे. इसके बाद 1980 में लोकसभा का चुनाव लड़ा. 1999 में दूसरी बार सीएम बनने के बाद सरदारपुरा से उपचुनाव के लिए नामांकन किया. इसके बाद से लगातार पांच बार यहां से विधायक चुने गए हैं.

  • तिलक, चंदन, नमन
    जनसेवा भाव से गमन

    पुरखों की आशीष, बड़ी बहन के आशीर्वाद व परिवार जन के सद्भाव के साथ जन विजय की ध्येय से नामांकन हेतु प्रस्थान किया। pic.twitter.com/qSwZJ6gj7o

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नामांकन का आज आखिरी दिन : दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. कई दिग्गज नेता सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना सातवीं बार नामांकन भरा. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी थे. मुख्यमंत्री ने रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार के सामने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जनता को गारंटी देकर काम किया है और अब हमारी अपेक्षा है कि जनता भी हमारा सहयोग करेगी.

सीएम ने कहा कि जनता ही माई-बाप है. इस बार ऐसा लगता है कि जनता हमारा साथ देगी, क्योंकि हर तरफ हमारी योजनाओं की चर्चा है. गहलोत के अलावा सूरसागर प्रत्याशी शहजाद ने भी नामांकन किया. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पावटा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी का घर जाकर आशीर्वाद लिया.

पढ़ें : इस दल ने जारी की प्रत्याशियों की मैराथन सूचियां, नामांकन की आखिरी तारीख से चंद घंटे पहले आए नाम

7 बार नामांकन, 5 जीते और अब फिर मैदान में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुर से सातवीं बार नामांकन किया. सबसे पहले उन्होंने आपातकाल के बाद 1977 में पहली बार सरदारपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे. इसके बाद 1980 में लोकसभा का चुनाव लड़ा. 1999 में दूसरी बार सीएम बनने के बाद सरदारपुरा से उपचुनाव के लिए नामांकन किया. इसके बाद से लगातार पांच बार यहां से विधायक चुने गए हैं.

  • तिलक, चंदन, नमन
    जनसेवा भाव से गमन

    पुरखों की आशीष, बड़ी बहन के आशीर्वाद व परिवार जन के सद्भाव के साथ जन विजय की ध्येय से नामांकन हेतु प्रस्थान किया। pic.twitter.com/qSwZJ6gj7o

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नामांकन का आज आखिरी दिन : दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. कई दिग्गज नेता सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.