जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना सातवीं बार नामांकन भरा. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी थे. मुख्यमंत्री ने रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार के सामने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने जनता को गारंटी देकर काम किया है और अब हमारी अपेक्षा है कि जनता भी हमारा सहयोग करेगी.
सीएम ने कहा कि जनता ही माई-बाप है. इस बार ऐसा लगता है कि जनता हमारा साथ देगी, क्योंकि हर तरफ हमारी योजनाओं की चर्चा है. गहलोत के अलावा सूरसागर प्रत्याशी शहजाद ने भी नामांकन किया. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पावटा में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहन विमला देवी का घर जाकर आशीर्वाद लिया.
-
आज राजस्थान की खुशहाली और समृद्ध सरदारपुरा के संकल्प के साथ क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/awcVXOZpG2
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज राजस्थान की खुशहाली और समृद्ध सरदारपुरा के संकल्प के साथ क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/awcVXOZpG2
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023आज राजस्थान की खुशहाली और समृद्ध सरदारपुरा के संकल्प के साथ क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/awcVXOZpG2
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023
पढ़ें : इस दल ने जारी की प्रत्याशियों की मैराथन सूचियां, नामांकन की आखिरी तारीख से चंद घंटे पहले आए नाम
7 बार नामांकन, 5 जीते और अब फिर मैदान में : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुर से सातवीं बार नामांकन किया. सबसे पहले उन्होंने आपातकाल के बाद 1977 में पहली बार सरदारपुर से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे. इसके बाद 1980 में लोकसभा का चुनाव लड़ा. 1999 में दूसरी बार सीएम बनने के बाद सरदारपुरा से उपचुनाव के लिए नामांकन किया. इसके बाद से लगातार पांच बार यहां से विधायक चुने गए हैं.
-
तिलक, चंदन, नमन
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनसेवा भाव से गमन
पुरखों की आशीष, बड़ी बहन के आशीर्वाद व परिवार जन के सद्भाव के साथ जन विजय की ध्येय से नामांकन हेतु प्रस्थान किया। pic.twitter.com/qSwZJ6gj7o
">तिलक, चंदन, नमन
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023
जनसेवा भाव से गमन
पुरखों की आशीष, बड़ी बहन के आशीर्वाद व परिवार जन के सद्भाव के साथ जन विजय की ध्येय से नामांकन हेतु प्रस्थान किया। pic.twitter.com/qSwZJ6gj7oतिलक, चंदन, नमन
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 6, 2023
जनसेवा भाव से गमन
पुरखों की आशीष, बड़ी बहन के आशीर्वाद व परिवार जन के सद्भाव के साथ जन विजय की ध्येय से नामांकन हेतु प्रस्थान किया। pic.twitter.com/qSwZJ6gj7o
नामांकन का आज आखिरी दिन : दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. कई दिग्गज नेता सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.