जयपुर @ 11.09 pm
- जयपुर एयरपोर्ट पर गड़बड़ा या फ्लाइट शेड्यूल,
- विन्टर शेड्यूल से अब तक सही नहीं हो पाया फ्लाइट शेड्यूल,
- 47 दिन में जयपुर एयरपोर्ट पर 2 दर्जन से अधिक फ्लाइट रद्द, 30 विमान डायवर्ट तो 150 फ्लाइट पहुंची देरी से,
- फ्लाइट की देरी पर हर बार एयरलाइंस ने बताया ऑपरेशनल का कारण,
- जयपुर एयरपोर्ट को इस बारे में कई बार मिली लिखित में और ऑनलाइन शिकायत,
जयपुर @ 7.36 pm
- अन्य सेवाओं से आईएएस प्रमोशन मामला
- सीएस डीबी गुप्ता ने भेजी फाइल सीएम को
- वापस सीएम के पास भेजे गए 20 नाम
- जिसमें इंटरव्यू स्थगित होने का हवाला दिया गया
- इसके साथ ही सीएम मंजूरी देते हैं तो
- इस साल के लिए वापस भेजा जाएगा डीओपीटी
- हाल ही में यूपीएससी ने इंटरव्यू किए थे स्थगित
जोधपुर @ 7.16 pm
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
- जोधपुर जिला कलेक्टर के बंगले के सामने हुक्का बार पर कार्यवाही
- हुक्का पीते हुए कई युवक और युवतियों को मौके पर पकड़ा
- अवैध रूप से हुक्का बार चला रहे संचालक को भी किया पुलिस के हवाले
- मौके से हुक्के के कई फ्लेवर भी किए जप्त
कोटा @ 6.31 pm
- मंत्री धारीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- यूआईटी से 156 बेड का नया अस्पताल बनेगा जेके लोन में
- बिल्डिंग बनने के बाद मशीन और उपकरण सीएम खुद करेंगे
- स्वीकृति वित्त विभाग ने दे दी है
- जेके लोन में भी जी प्लस टू की ओपीडी ब्लॉक बनेगा, 9 करोड़ रुपए से 40 हजार स्क्वायर फ़ीट का ओपीडी ब्लॉक बनेगा
- 126 बेड का इनडोर ब्लॉक बनेगा जी प्लस 3 की बिल्डिंग होगी, 18 करोड़ से 93 हजार स्क्वायर फ़ीट एरिया ने निर्माण होगा
- इसी तरह से एमबीएस अस्पताल में बेसमेंट पार्किंग के साथ जी प्लस 3 की बिल्डिंग बनेगी ओपीडी की,
- 40 करोड़ की लागत से 2 लाख 50 हजार बिल्ट आप एरिया होगा
जयपुर @ 6.04 pm
- एक क्लिक पर होगी राजस्थान की "हेल्थ रिपोर्ट" !
- चिकित्सा विभाग में आईटी के नवाचार की बड़ी पहल
- ब्लॉकवार हर व्यक्ति की सेहत का डेटा होगा ऑनलाइन
- दो ब्लॉक के पायलेट प्रोजेक्ट के बाद अब 5 जिलों से शुरूआत
- 1 अप्रेल से प्रदेशभर में शुरू होगी सेहत सुधार की यह मुहिम
- साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के लिए भी बड़ी कवायद
- विभिन्न कार्यक्रमों की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय इकाई गठित
जयपुर @ 5.23 pm
- जयपुर-आगरा रोड़ पर मांझे के चपेट में आया बाइक सवार,
- बाइक सवार का मांझे से कटी गर्दन गम्भीर रूप से घायल,
- 108 एम्बुलेंस से बाइक सवार को गम्भीर हालत में भेजा SMS अस्पताल,
- SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में चल रहा हैं इलाज,
- घायल व्यक्ति की पहचान सीताराम चौहान 17 नम्बर VKI जयपुर के रूप में हुई,
- NH - 21 पर कानोता थाना क्षेत्र के माली की कोठी की घटना,
जयपुर @ 5.03 pm
- 2 आईएएस जाएंगे विदेश
- पिडेक 2020 में भागीदारी के लिए IAS सोमनाथ मिश्रा जाएंगे
- टोरंटो में होगा पिडेक 2020
- 1 मार्च से 4 मार्च तक रहेंगे टोरंटो
- आईएएस दिनेश कुमार रहेंगे 3 से 6 मार्च तक विदेश
- माइनिंग इंडाबा 2020 में शामिल होने जाएंगे केपटाउन
जयपुर @ 5.00 pm
- पंचायत राज चुनाव से पहले अन्य पार्टियों के कई नेता भाजपा में होंगे शामिल
- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिया बयान
- कहां भाजपा है बड़ी पार्टी, गुण अवगुण के आधार पर भाजपा में मिलेगा प्रवेश
जयपुर @ 4.11 pm
- मकर सक्रांन्ति पर जयपुर डिस्काॅम की आमजन से अपील
- पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें, सुरक्षित व निर्बाध बिजली आपूर्ति में सहयोग करें
- डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने जारी की अपील
- धातु से बनी हुई पतंग एवं मेटल पाउडर कोटेड मांझे का
- उपयोग नहीं करने की अपील
जयपुर @ 2.25 PM
- राजस्थानी फिल्म टर्टल को टैक्स फ्री करने की मांग
- टर्टल के निर्माता मिले मंत्री बीडी कल्ला से
- मंत्री बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा
- निर्माता अशोक चौधरी ने कहा-
- फिल्म में पानी बचाओ का दिया है मैसेज
- सरकार इसमें राहत दे तो
- आम जनता को जागरूक करेगी यह फिल्म
- फिल्म को राष्ट्रपति से मिला है पुरस्कार
जयपुर@1:24PM
- प्रताप नगर में डबल मर्डर केस से जुड़ा मामला
- आरोपी रोहित तिवारी और सौरभ को पुलिस ने किया अदालत में पेश
- अनुसंधान के लिए मांगा 5 दिन का पुलिस रिमांड
- कोर्ट ने 15 जनवरी तक भेजा पुलिस अभिरक्षा में
- आरोपी पक्ष की थी न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की गुहार
अजमेर @ 11.45 AM
- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018
- अभियर्थियों ने की अंतिम परिणाम जारी करने की मांग
- परीक्षा को एक वर्ष होने के बाद भी आरपीएससी ने नहीं किया परिणाम जारी
- सचिव रेणु जयपाल से मिलकर अभियर्थियों ने की मांग
जोधपुर @ 11.30 AM
- बनाड़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- Ndps एक्ट के तहत की कार्रवाई
- मकान से अवैध डोडा पोस्त और अफीम के साथ 5 युवकों को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने मकान से 29 किलो डोडा पोस्त, 1 किलो 300 ग्राम अफीम का दूध किया बरामद
- फिलहाल पुलिस जुटी मामले की जांच में
जयपुर @ 11.11 AM
- जनघोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी की अहम बैठक
- सचिवालय में बैठक शुरू
- कमेटी के अध्यक्ष ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में बैठक
- शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक अधिकारिता विभाग की होगी समीक्षा
- बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री सुभाष गर्ग समेत विभागों के आला अधिकारी मौजूद
जयपुर @ 11.08 AM
- मुख्यमंत्री के मुंबई दौरे को लेकर कटाक्ष
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया कटाक्ष
- मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर ट्विटर पर किया वार
- लिखा मुख्यमंत्री महोदय के बार-बार मुंबई दौरे कहीं खुद के बेटे की क्रिकेट वाली कुर्सी को खतरा तो नहीं
जयपुर @ 9.15 AM
- मालवीय नगर सेक्टर 12 में देर रात मकान में लगी भीषण आग
- आग इतनी तेज थी कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया
- आग में घर का सामान, 3 बाइक और 2 एक्टिवा जलकर खाक
- स्थानीय लोगों ने की पुलिस और फायर बिगरेड को सूचना
- फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
- आग के कारणों का नहीं लग पाया पता
बीकानेर @ 9.02 AM
- बर्ड फेस्टिवल आज
- जोड़बीड़ में पहुंचेंगे सैलानी
- ऊंट उत्सव की कड़ी में आयोजन
- देश-विदेश से आने वाले पक्षियों को निहारेंगे सैलानी
जोधपुर @ 8.15 AM
- मौसम ने फिर खाया पलटा
- तेज हवाओं के साथ जिले के शेरगढ़-बालेसर क्षेत्र में अलसुबह से जोरदार बारिश