जयपुर @ 10.29 pm
- कोरोना वायरस से जुड़ी बड़ी खबर
- जयपुर में 8 मरीज ओर आए पॉजिटिव
- रामगंज क्षेत्र से आए हैं सभी पॉजिटिव सामने
- पहले जो पॉजिटिव पाए गए थे उन्हीं के परिजन आए पॉजिटिव
- अलवर से भी पहला मामला आया सामने
- आज कुल 13 मामले प्रदेश में आए सामने
- प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 79
जयपुर @ 8.08 pm
- राजस्थान विश्विद्यालय की परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित किया गया था
- अब 14 अप्रैल तक लॉक डाउन होने से परीक्षाओं को आगामी आदेशो तक स्थगित किया गया है
- परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने दी जानकारी
जयपुर @ 7.49 pm
- जनाना हॉस्पिटल में फिर से गिरी फॉल-सिलिंग उप-अधीक्षक डॉ ओ.पी. नायक के कमरे की
- 1वर्ष पहले भी गिरी थी इसी कार्यालय की फॉल सिलिंग,
- गनीमत रही की उप-अधीक्षक थे राउंड पर नहीं तो होता बड़ा हादसा।
जयपुर @ 6.57 pm
- कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उपायों पर चर्चा
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रमुख नेताओं के साथ की चर्चा
- वी सतीश राजेंद्र राठौड़ और चंद्रशेखर मिश्रा के साथ हुई चर्चा
- महामारी के बचाव में बीजेपी जनप्रतिनिधियों की भूमिका और आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा
भरतपुर @ 6.45 pm
- कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दूरभाष पर बात
- आयकर की श्रेणी से नीचे वाले गरीब लोगों का बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग की
- साथ ही ओलावृष्टि से फसल खराबे का मुआवजा भी जल्द देने की मांग की
- सरपंच और वार्ड मेंबरों से भी गरीब लोगों को भोजन कराने की अपील की
- महामारी की इस आपदा की घड़ी में बेसहारा लोगों को खाना खिला रहे सामाजिक संगठनों का जताया आभार
जयपुर @ 1.30 PM
- एम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल स्थगित
- सभी मांगों पर बनी सहमति
- परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल साहब से हुई वार्ता
- सुचारू रूप से चलेगी एम्बुलेंस सेवा 108,104 व बेस एम्बुलेन्स चलेंगी सुचारू
- पुलिस थानों में रहेगी एम्बुलेन्स मेस में मिलेगा खाना
- एम्बुलेंस कर्मचारी भी 50 लाख बीमा में शामिल
- एम्बुलेंस वाहनों में कोरोना वायरस से बचने के मिलेंगे पूरे संसाधन
- एम्बुलेंस कर्मचारियों को भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि
नागौर @ 12.20 PM
- नागौर में फंसे बिहार के मजदूर
- मजदूरों ने लगाई पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन से फरियाद
- शाहनवाज हुसैन से फरियाद लगाने के बाद प्रशासनिक अमला पहुंचा मजदूरों के पास
- भामाशाह की मदद से मजदूरों के लिए की गई खानपान की व्यवस्था
- दरगाह सूफी साहब के पास एक होटल में काम करते हैं बिहार के मजदूर
भीलवाड़ा @ 11.30 PM
- फिर बढ़ा कोरोना मरीज पॉजिटिव का आंकड़ा
- 26 पर पंहुचा आंकड़ा
- जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
रतनगढ़ (चूरू) @ 11.06 AM
- लॉकडॉउन का असर 5वें दिन जारी
- शहर के बाजारों व वार्डोंकी गलियों में छाया सन्नाटा
- 12 से 4बजे तक खुल रही है सब्जी व राशन की दुकानें
- प्रशासन व पुलिस जाब्ता सजग
- सड़क पर घूम रहे लोगों से पुलिस कर रही है समझाइश
प्रतापगढ़ @ 9.50 PM
- प्रतापगढ़ से बड़ी खबर
- कर्नाटक से पहुंची 28 बसें
- राजपुरिया बॉर्डर पर रोका
- बसों में सवार हैं आसपास के जिलों के श्रमिक
- 65 बसों के आने की है संभावना
- मेडिकल और पुलिस टीम मौके पर मौजूद
- श्रमिकों की होगी स्क्रीनिंग
जयपुर @ 9.45 PM
- एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल से जुड़ा मामला
- नहीं थमेंगे 108 एम्बुलेंस के पहिये
- एंबुलेंस 108 कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल का मामला
- एंबुलेंस कर्मियों की दो प्रमुख मांगें मानी गईं
- परियोजना निदेशक अनिल पालीवाल ने दिया सहमति पत्र
- पुलिस थानों में खड़ी रह सकेंगी एंबुलेंस
- साथ ही पुलिस मेस से मिल सकेगा एंबुलेंस कर्मियों को खाना
- एंबुलेंसकर्मी 50 लाख के बीमा के दायरे में होंगे शामिल
- शेष मांगों पर सहमति के लिए 11 बजे होगी वार्ता मिशन निदेशक नरेश ठकराल से होगी बातचीत
जोधपुर @ 9.00 PM
- मथुरादास माथुर अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती पाली के कोरोना पॉजिटिव रोगी की फिर आई नेगेटिव रिपोर्ट
- जल्द होगा डिस्चार्ज
- लेकिन शास्त्री नगर निवासी महिला की रिपोर्ट आई इस बार पॉजिटिव
- तुर्की से लौटी इस महिला की एक बार नेगेटिव रिपोर्ट भी आ चुकी है