जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत सरकार की योजनाओं को फेल बताते हुए कहा कि राजस्थान की जनता इनको सच का आईना दिखाने वाली है. शेखावत ने कहा कि आगामी परिवर्तन यात्राओं के बाद जो वायुमंडल बनेगा, उससे भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार में आने वाली है. बुधवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने भाजपा की परिवर्तन यात्राओं पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाकर सुशासन करें, इस संकल्प को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए ये यात्राएं आयोजित की जा रही हैं. प्रदेश के चारों कोनों से यात्रा निकालकर 200 विधानसभा सीटों में जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन यात्राओं के बाद जो वायुमंडल बनेगा, उससे भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आने वाली है. भारतीय जनता पार्टी ने निरंतर सक्रिय रहकर साढ़े चार-पौने पांच साल तक एक प्रभावी विपक्ष की भूमिका निभाई है. प्रदेश में वर्तमान सरकार की अराजकता, भ्रष्टाचारी सरकार और गवर्नेंस के हर पिलर पर फेल हो जाने के चलते जनता के मन आक्रोश है. शेखावत बुधवार को ही जोधपुर आए थे. लूणी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर भी गए.
किसानों को नहीं मिल रही बिजली: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के यह कहने कि भाजपा की यात्राओं से प्रभाव नहीं पड़ेगा और उनकी योजनाएं भारी पड़ेंगी के सवाल पर शेखावत ने कहा कि देखिए, इस सरकार की योजनाएं धरातल पर कितना उतर पा रही हैं. इन्होंने बिजली फ्री की बात की. आज ग्रामीण क्षेत्र में जाकर देखिए. छोटे शहरों और कस्बों में जाकर देखिए. बिजली के चलते त्राहि-त्राहि मची है. किसान को बिजली फ्री करने की बात की थी. आज किसानों को बिजली नहीं मिलने के चलते ओसियां से लेकर लोहावट, फलोदी, पोखरण, जैसलमेर समेत सब जगह जाकर देखिए. किसानों को मूंगफली की फसल को खत्म करना पड़ा, क्योंकि बिजली नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों की करोड़ों रुपए की फसलों को बर्बाद करने का पाप इस गहलोत सरकार ने किया है.
घटिया सामग्री का हुआ वितरण: शेखावत ने कहा कि अन्नपूर्णा योजना में जो पैकेट दिए गए. उनकी हालत क्या है? घटिया सामग्री वितरित जा रही है. 24000 परिवारों को केवल जैसलमेर में ऐसा घटिया मिलावटी सामान भेजा गया है, जो टेस्ट करने पर फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि जब सरकार खुद मिलावटी सामान बांटने का काम करने लगे। सरकार इन योजनाओं की वैतरणी पर चुनाव के सागर को पार करना चाहती है, तो मुझे लगता है कि राजस्थान की जनता इनको सच का आईना दिखाने वाली है.
संत समाज की अवहेलना गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति का हिस्सा: शेखावत ने टोंक क्षेत्र के ख्यात महंत संत सियाराम दास बाबा जी की निर्मम हत्या को दुःखद बताते हुए पूछा कि राजस्थान में साधु-संत अपराधियों के निशाने पर क्यों हैं? देश में कहीं और ऐसा नहीं देखा गया. संत समाज की अवहेलना गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति का हिस्सा है. अपना वोट बैंक बनाए रखने के लिए कांग्रेस साधु-संतों को प्रताड़ित करने वाले असामाजिक तत्वों को प्रोत्साहित करती है.