जोधपुर. केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को पोकरण से भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी की नामांकन रैली में पहुंच कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी. उन्होंने कांग्रेस की सरकार को सनातन विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि गत बार पोकरण में भगवा का अपमान हुआ था. इस बार हमें इसका बदला लेना है. इसे झुकने नहीं देना है. एक-एक व्यक्ति को इसके लिए जुटना होगा.
रैली को केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर सहित अनेक भाजपा नेताओं ने सम्बोधित किया. शेखावत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार दलित विरोधी है. इसने दलित समुदाय की जड़ें उखाड़ने का काम किया. पिछले दिनों जयपुर में मामूली सी रोडरेज की घटना में एक वर्ग विशेष के युवक के परिजनों को तुरंत 50 लाख रुपए दे दिए गए, जबकि दलित समुदाय के एक परिवार के दो बच्चों की मृत्यु हुई. उस परिवार के लोग 7 दिन तक सड़क पर बैठे रहे, लेकिन उन्हें फूटी कौड़ी तक नहीं दी गई. आखिरकार समाज के लोग आगे आए और उस परिवार को एक करोड़ की मदद दी गई.
सनातन विरोधी है सरकार: केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव न केवल राजस्थान के लिए, बल्कि देश के लिए भी महत्वपूर्ण है. हमारे भारत पर अनेक ताकतों ने हमले किए. भारत की बौद्धिकता और वैभव से आकर्षित होकर सनातन पर हमला किया, लेकिन हमारे पूर्वजों ने उन्हें वापस कर दिया. कई आक्रांता आए और सनातन को मिटाने का संकल्प किया. यह सरकार भी सनातन विरोधी है और हम सब जानते हैं कि जो सनातन पर प्रहार करेगा, वह इस राज्य में राज नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि पोखरण में भगवा का अपमान हुआ. इसका बदला लेना है. यह संकल्प कर रहे हैं. नामांकन की सभा उस संकल्प की शुरुआत है.