जोधपुर. सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को सरदारपुरा से नामांकन दाखिल किया. नामांकन के शपथ पत्र (Affidavit) के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत की संपत्ति बढ़ी है. शपथ पत्र के मुताबिक सीएम गहलोत की संपत्ति पांच साल में दोगुनी हो गई है. साथ ही इन पांच सालों में बेदाग छवि के सीएम के खिलाफ चार मामले भी दर्ज हुए हैं, जिसकी जानकारी भी उन्होंने शपथ पत्र में दी है. इनमें एक मामला केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मानहानि का भी है.
अपने शपथ पत्र में गहलोत ने बताया है कि उनकी अचल संपत्ति की कीमत में भी बढोतरी हुई हैं. उन्होंने कोई नई जमीन या घर नहीं खरीदा हैं लेकिन इस बार उन्होंने इसकी कीमत सरकारी डीएलसी से बताई, इसलिए कीमत में बढ़ गई है. शपथ पत्र में मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 93 लाख की अपनी और पत्नी की 86 लाख 72 हजार रुपए चल संपत्ति बताई है. इसके अलावा 8 करोड़ 32 लाख की अचल संपत्ति अपने नाम और 55 लाख रुपए की पत्नी के नाम बताई है. पिछली बार यह 4 करोड़ 59 लाख थी जबिक पत्नी के नाम 50 लाख की संपत्ति बताई थी.
पढ़ें:Rajasthan Election : अशोक गहलोत ने किया नामांकन, बोले- लोकतंत्र में जनता ही सबकुछ
खातों में बढे़ एक करोड़: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2018 में जो शपथ पत्र दिया था, उसमें उन्होंने 90 लाख 27 हजार 523 रुपए अपने पास होने की जानकारी दी थी. इस बार यह बढ़कर 1 करोड़ 93 लाख हो गई है, जबकि पत्नी सुनीता गहलोत के खातों में पांच साल पहले 39 लाख 27 हजार 241 रुपए थे, जो इस बार बढ़कर 65 लाख से अधिक हो गए हैं. सुनीता गहलोत ने इन पांच सालों में टाटा स्टील सहित अन्य कंपनियों के शेयर में 6 लाख 63 हजार रुपए निवेश किए हैं. उनके पास 14.90 लाख के सोना- चांदी के आभूषण भी हैं. गहलोत ने अपनी अचल संपत्ति में पैतृक संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी के अलावा कृषि व गैर कृषि भूमि और दिल्ली में फ्लैट, जोधपुर में पुश्तेनी घर में हिस्सा और पत्नी के नाम जयपुर में घर बताया है.
चार मामलों की भी जानकारी दी: अपने शपथ पत्र में गहलोत ने अपने विरुद्ध चार मामले बताए हैं. इनमें शेखावत की ओर से दायर मानहानि केस के अलावा सोनी हॉस्प्टिल को जेडीए द्वारा जमीन आंवटन के मामले में भी उनका नाम है, इसके अलावा खान आवंटन और काली सिंध नदी पर बांध निर्माण से जुड़ा भी एक मामला है.
राठौड़ भी करोड़ पति: गहलोत के सामने चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रो़ महेद्र सिंह राठौड़ भी करोड़पति हैं. राठौड़ के पास 33 लाख की कीमत का 550 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी के पास 21 लाख रुपए का 350 ग्राम जेवराती सोना है. राठौड़ दंपती की कुल अचल संपत्ति 1 करोड़ 17 लाख रुपए की है, जबकि अचल संपत्ति 1 करोड़ 56 लाख रुपए की है. राठौड़ पर 9 लाख रुपए का लोन भी है.