जोधपुर. विश्व मादक निषेध दिवस पर जोधपुर प्रशासन की तरफ से बुधवार को रैली का आयोजन किया गया. रैली जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम से निकलती हुई पावटा चौराहा तक पहुंची जिसमें पुलिस के जवानों सहित विभिन्न संगठनों के लोग और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
रैली द्वारा आम जनता को मादक पदार्थों का सेवन न करने और उनसे दूरियां बनाए रखने को लेकर जागरूक किया गया. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने आम जनता से मादक पदार्थ का सेवन और उसका न बेचने की अपील की. जोधपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ द्वारा वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राओं और पुलिस के जवानों को मादक पदार्थों का सेवन न करने को लेकर शपथ दिलाई गई.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि वर्तमान में नशे की लत के कारण जोधपुर में क्राइम की वारदातें बढ़ रही है युवा नौजवान नशे में चोरी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने नौजवानों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहे और उनका सेवन ना करे. विश्व मादक पदार्थ निषेध दिवस के कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्राएं, आम जनता व पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.