जोधपुर. राजस्थान पीटीईटी चार वर्षीय बीए बीएड बीएससी बीएड कोर्स की काउंसलिंग के पहले सीट अलॉटमेंट नतीजे आज जारी होंगे. पहले ही निर्देशित कर दिया गया था कि मेरिट के आधार पर बीएड कॉलेज अलॉट होगा. उम्मीदवार को उसकी मेरिट के हिसाब से बीएड कॉलेज मिलेगा. उसके जिले या स्थान के हिसाब से अलॉटमेंट नहीं होगी. कॉलेज अलॉट करते समय उसकने जो फॉर्म में भरा है उसे ध्यान में रखा जाएगा.
इसके साथ ही उसकी फैकल्टी, टीचिंग विषय, कॉलेज की च्वॉइस भी देखी जाएगी. रिजल्ट आज 28 अगस्त को फर्स्ट सीट अलॉटमेंट www.ptetraj2022.com या www.ptetraj2022.org पर जाकर देखा जा सकेगा.
गौरतलब है कि, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई (PTET counselling last date extended) थी. पहले 16 अगस्त थी. इसे बाद में 22 अगस्त कर दिया गया था. छात्रों ने अपनी कॉलेज का चयन 24 अगस्त तक लॉक कर दिया था. काउंसलिंग सहित सभी तरह के आवेदन www.ptetraj2022.com, www.ptetraj2022.org वेबसाइट पर किए गए थे.
समन्वयक प्रोफेसर एसपीएस भादू ने बताया था कि प्रथम काउंसलिंग के बाद की वरीयता सूची के आधार पर महाविद्यालयों के आवंटन की सूचना 28 अगस्त को जारी होगी. जिसके बाद सफल अभ्यर्थी को 22,000 रुपए प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा. जिसकी सूचना बाद में जारी होगी. बता दें कि जेएनवीयू जोधपुर ने इस बार पीटीईटी का आयोजन करवाया था. परिणाम के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
पढ़ें: PTET 2022 : चार वर्षीय बीए बीएससी बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू