जोधपुर. भले ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय पुलिस की गिरफ्त में चल रहा है, लेकिन उसके नाम से जोधपुर और आसपास के इलाकों में आज भी कई बदमाश लोगों को परेशान कर रहे हैं. हाल ही में सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर को लॉरेंस की डीपी लगा कर कॉल कर रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दी गई. इस मामले में शुक्रवार को एक नाबालिग को पुलिस सरंक्षण में लिया है. लेकिन आज ही नागौर गेट थाना क्षेत्र में खुद को लॉरेंस की गैंग का बता कर प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपए वसूलने का प्रयास किया. उसके हाथ-पैर तोड़ कर अस्पताल पहुंचाने का मामला सामने आया है.
नागोरी गेट थाना पुलिस ने बताया कि कलाल कॉलोनी निवासी सतीश नागौरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को उसे पहाड़गंज निवासी महेश कुमार ने फोन कर राम भवन के पास बुलाया था. जहां जाने पर उसके साथ गालीगलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपए मांग की. सतीश ने रुपए देने से मना कर दिया, तो उसके साथ कार में आए बदमाशों ने उस पर तलवार, चाकू व लोहे के पाइप से हमला किया. सतीश का एमडीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उस पर हमला करने वालों में विजेश चावला भी शामिल था. सतीश ने बताया कि उन्होंने खुद को लॉरेंस गैंग से जुड़ा होना बताया. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी.
नाबालिग देता है फोन पर धमकियांः सरदारपुरा थाने में 25 जुलाई को ज्वेलर अश्वनी पुरोहित ने मामला दर्ज करवाया था कि उसे एक विदेशी नंबर से एक व्यक्ति ने फोन कर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. सरदारपुरा थाना अधिकारी जबर सिंह ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर साइबर एक्सपर्ट को लगाया गया. विदेशी नंबर से कॉल करने वाले की तकनीकी जानकारी जुटाई गई. जिसमें पता चला कि वह बाड़मेर रहता है. इस पर थाना पुलिस ने बाड़मेर जाकर नाबालिग को संरक्षण में लिया. उसने धमकी देने की बात स्वीकार की. साथ ही विदेशी नंबरों से 8 से 10 लोगों को धमकी देना भी बताया. उसे शुक्रवार को बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया.