जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस ने मिशन 25 हाथ में लिया हुआ है. ऐसे में कांग्रेस हर सीट पर जीत दिलाने के लिए योजना तैयार कर रही है. लेकिन अगर कांग्रेस के लिए कोई प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है तो वह है जोधपुर की सीट जहां से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं. उधर जोधपुर से अपने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जिताने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सभा कर चुके हैं तो 26 अप्रैल को अमित शाह जोधपुर में रोड शो करते हुए नजर आएंगे. अब इसका काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है और राजस्थान में पहली बार जोधपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो होने जा रहा है.
27 अप्रैल को चुनाव प्रचार बंद होने से पहले प्रियंका गांधी का रोड शो जोधपुर में होगा और इसके साथ ही बाड़मेर सीट पर भी प्रियंका गांधी प्रचार करती हुई नजर आएंगी. ऐसे में प्रियंका गांधी पहले चरण के चुनाव में 2 सीटों पर प्रचार करेंगी. जिनमें एक जोधपुर और दूसरी बाड़मेर होगी. वहीं जोधपुर सीट कितनी महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 72 घंटे का बेन झेल रहे नवजोत सिंह सिद्धू बैन हटने के साथ ही राजस्थान में प्रचार करने के लिए पहुंच जाएंगे. और 26 अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू बांसवाड़ा झालावाड़ और जोधपुर में जनसभा करेंगे. सिद्धू 26 अप्रैल को 11:00 बजे बांसवाड़ा के गढ़ी में 1:00 बजे भवानी मंडी और 3:30 बजे जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही हार्दिक पटेल की भी राजस्थान में जनसभाएं तय हो गई है. हार्दिक पटेल भी झालावाड़ और उदयपुर में जनसभा करेंगे.
राहुल गांधी की आज जालोर अजमेर और कोटा में जनसभाएं शाम को 6:00 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के मैराथन दौरे पर रहेंगे. वह एक के बाद एक तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिसमें पहली जनसभा जालौर के रामसीन में तो दूसरी जनसभा अजमेर के बांदनवाड़ा में और तीसरी जनसभा कोटा के स्टेडियम नयापुरा में आयोजित होगी. इन तीनों जन सभाओं के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शाम 6:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. पहले कहा जा रहा था कि राहुल गांधी जयपुर आकर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर बने वार रूम का जायजा ले सकते हैं. लेकिन क्योंकि अभी तक राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में काम चल रहा है. ऐसे में उनका प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर वार रूम पर जाना फिलहाल स्थगित हो गया है. और कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अगले चरण में जयपुर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आ सकते हैं.