भोपालगढ़ (जोधपुर). पंचायत समिति क्षेत्र के लिए आगामी पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर उप जिला कलेक्टर द्वारा स्कूलों से लैपटॉप मंगवा कर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल के आदेश अनुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा द्वारा अपने विद्यालयों से लैपटॉप मंगवा कर जमा करवाने कहा.
आगामी 2020 के जनवरी फरवरी माह में होने वाले पंचायत राज चुनावों को मध्य नजर रखते हुए कार्मिकों द्वारा लैपटॉप के माध्यम से कार्य करने को लेकर भोपालगढ़ के उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए.
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीडीपीओ मनोहर लाल मीणा से कहा गया कि उनके सरकारी स्कूलों में जो लैपटॉप सरकार की ओर से दिए गए थे ,उन लैपटॉप को वापस मंगवा कर अपने कार्मिकों के साथ कार्यक्रम शुरू करने की तैयारियों में जुटें. इसके बाद अब संस्था प्रधान लैपटॉप सीडीपीओ ऑफिस में जमा करवा रहे हैं और यहां से लैपटॉप वापस एसडीएम ऑफिस को भेजे जा रहे.
भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजस्व विभाग के पटवारियों की पाक्षिक बैठक कस्बे के पंचायत समिति परिसर स्थित सभागार भवन में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार हरेंद्र मूड, विकास अधिकारी प्रदीप धनदे की मौजूदगी में संपन्न हुई.
तहसील लिपिक महिपाल जाखड़ ने बताया कि पटवारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल ने कहा कि काश्तकारो कि शिकायतों का तुरंत निस्तारण होना चाहिए. कोर्ट के आदेशों की तुरंत प्रभाव से पालना भी करवाई जानी चाहिए. वह गांवो में होने वाले अतिक्रमण की समय पर पटवारियों को रिपोर्ट देनी चाहिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने कार्य के प्रति कोई भी पटवारी कोताही नहीं बरतें, कोताही बरतने वाले पटवारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस दौरान तहसीलदार हरेंद्र मूड ने भी राजस्व विभाग की आवश्यक कार्य प्रणाली को लेकर पटवारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए.