ETV Bharat / state

CM Gehlot's visit to Jodhpur: जिला कांग्रेस संगठन में बदलाव के कयास...राजनीतिक नियुक्तियों में वैभव गहलोत की राय होगी अहम

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 1:28 PM IST

सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का जोधपुर दौरा संगठन में पद और राजनीतिक नियुक्तियों की आस लगाए कांग्रेसियों में उत्साह पैदा कर गया. माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री के करीबियों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. संगठन एवं राजनीतिक नियुक्तियों में सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की राय को तवज्जों मिलेगी.

jodhpur news, Rajasthan News
जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लंबे अंतराल के बाद जोधपुर दौरा करने के बाद जोधपुर जिला कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर कयास शुरू हो गए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंगलवार के दौरे के दौरान राजनीतिक व्यक्तियों और संगठन में जगह पाने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी सक्रिय दिखाई दिए. दौरे का दौराना यह बात भी सामने आई है कि राजनीतिक नियुक्तियों में सीएम के बेटे वैभव गहलोत की राय को तवज्जों दी जाएगी. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने पर जोधपुर से किसी विधायक की लॉटरी खुल सकती है.

पिछली गहलोत सरकार में जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन पद रहे राजेंद्र सिंह सोलंकी एक बार फिर जेडीए चेयरमैन के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन होने पर सोलंकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और जेल भी गए. लेकिन बाद में सोलंकी को क्लीन चिट मिल गई. सोलंकी सीएम गहलोत के दौरे के दौरान सक्रिय दिखाई दिए.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच गहलोत-डोटासरा आज दिल्ली दौरे पर, पायलट आएंगे राजस्थान

ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जल्दी ही जोधपुर सहित अन्य जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर सकते हैं. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी 18 सालों से पद पर है.अंसारी की जगह लंबे समय से ब्राह्मण चेहरे को देने की मांग समय-समय पर उठती रही है. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के सिए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसी तरह से ग्रामीण जिला अध्यक्ष के लिए भी बदलाव हो सकता है.

राजनीतिका नियुक्तियाों के लिए लंबी कतार

राज्य संगीत नाटक अकादमी का मुख्यालय जोधपुर में है. इस पद पर भी जोधपुर से ही राजनीतिक नियुक्ति होती रही है. इस बार भी पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसके अलावा माटी कला बोर्ड अध्यक्ष समेत विभिन्न समितियों में बतौर सदस्य भी जोधपुर के लोगों को राजनीतिक नियुक्ति का मौका मिल सकता है. जोधपुर के दोनों नगर निगम में मनोनीत पार्षदों की भी नियुक्तियां होनी है.

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लंबे अंतराल के बाद जोधपुर दौरा करने के बाद जोधपुर जिला कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर कयास शुरू हो गए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंगलवार के दौरे के दौरान राजनीतिक व्यक्तियों और संगठन में जगह पाने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी सक्रिय दिखाई दिए. दौरे का दौराना यह बात भी सामने आई है कि राजनीतिक नियुक्तियों में सीएम के बेटे वैभव गहलोत की राय को तवज्जों दी जाएगी. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार होने पर जोधपुर से किसी विधायक की लॉटरी खुल सकती है.

पिछली गहलोत सरकार में जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन पद रहे राजेंद्र सिंह सोलंकी एक बार फिर जेडीए चेयरमैन के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. राज्य में सत्ता परिवर्तन होने पर सोलंकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और जेल भी गए. लेकिन बाद में सोलंकी को क्लीन चिट मिल गई. सोलंकी सीएम गहलोत के दौरे के दौरान सक्रिय दिखाई दिए.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच गहलोत-डोटासरा आज दिल्ली दौरे पर, पायलट आएंगे राजस्थान

ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जल्दी ही जोधपुर सहित अन्य जिलों के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर सकते हैं. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी 18 सालों से पद पर है.अंसारी की जगह लंबे समय से ब्राह्मण चेहरे को देने की मांग समय-समय पर उठती रही है. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के सिए पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसी तरह से ग्रामीण जिला अध्यक्ष के लिए भी बदलाव हो सकता है.

राजनीतिका नियुक्तियाों के लिए लंबी कतार

राज्य संगीत नाटक अकादमी का मुख्यालय जोधपुर में है. इस पद पर भी जोधपुर से ही राजनीतिक नियुक्ति होती रही है. इस बार भी पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इसके अलावा माटी कला बोर्ड अध्यक्ष समेत विभिन्न समितियों में बतौर सदस्य भी जोधपुर के लोगों को राजनीतिक नियुक्ति का मौका मिल सकता है. जोधपुर के दोनों नगर निगम में मनोनीत पार्षदों की भी नियुक्तियां होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.