लोहावट (जोधपुर). पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में लोहावट उपखंड की शेष रही ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण में सरपंच और वार्डपंचों के सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
वहीं, लोहावट पंचायत समिति में बनाए गए उपखंड स्तरीय केंद्र से रविवार को सभी मतदान दलों को ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री के साथ रवाना किया गया. एडीएम हाकम खां, एसडीएम राजीव शर्मा ने सभी मतदान दलों को कोविड-19 गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह...
बता दें कि मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगा. मतदान दलों की रवानगी से पहले सभी की चिकित्सकीय जांच की गई. इस दौरान एडीएम हाकम खां और एसडीएम राजीव शर्मा मतदान दलों को रवानगी से पहले चुनाव संबंधी विस्तार से जानकारी और आवशयक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान लोहावट तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, बापिणी तहसिलदार उस्मान खान, लोहावट विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.