बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पीपाड़ शहर पुलिस थाने में तैनात सिपाही मोहनलाल भांबू की मंगलवार रात पीपाड़ शहर उपखंड का कोराना कंटेनमेंट जोन कोसाणा में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव देह परिजनों को सौंप दी.
यह भी पढ़ें- जालोरः कीमोथेरेपी के लिए SDM ने जारी किया एक तरफा पास, CMO के दखल के बाद पीड़ित को मिला न्याय
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल मोहनलाल भांबू पिछले शुक्रवार को पीपाड़ शहर उपखंड के गांव कोसाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकार की ओर से घोषित कंटेनमेंट एरिया में मंगलवार रात को तैनात था. जहां अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद साथी पुलिसकर्मी पीपाड़ शहर अस्पताल लेकर आए, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
उपखंड के कोसाणा, बुचकला, कापरड़ा, नानण गांव में फैले कोरोना संक्रमण के कारण कांस्टेबल के शव का बुधवार को कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को शव पीपाड़ शहर थाने परिसर में रखकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर श्रीनाथजी जी के भंडार पर 'लॉक', 8 करोड़ से ज्यादा की आय प्रभावित
वहीं अचानक हुई कांस्टेबल की मौत पर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व विधायक भैराराम सियोल, नगरपालिका चैयरमेन महेंद्रसिंह कच्छावा, सहित कई जनप्रतिनिधियों और कस्बेवासियों ने संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी.